एंटरटेनमेंट डेस्क, Year Ender 2022, Pakistani girlfriend Somi Ali told Salman Khan mental । बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का 27 दिसंबर को बर्थडे है। सलमान के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा, उनकी कैमियो रोल और चिरंजीवी के लीड रोल वाली फिल्म गॉडफादर औसत कमाई ही कर पाई है । वहीं उन पर एक्स गर्लफ्रेंड और पाकिस्तानी निवासी एक्ट्रेस सोमी अली ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इस महीने के शुरुआत में सोमी अली ने उन पर सिगरेट जलाने और मारने पीटने, गाली-गालौच देने का आरोप लगाया था । देखें सलमान खान पर कैसे बरसीं थीं सोमी अली....
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इस साल दो बार उन पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने इस साल के मध्य में कहा था कि आपने जिन एक्ट्रेस का शोषण किया, जिन लड़कियों को गालियां दी, वे सभी ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह एक दिन जरुर सामने आएंगी।
29
वहीं सोमी अली ने इस महीने की शुरुआत में एक बार फिर अपने आरोप दोहराए, सोमी ने अपनी पोस्ट में पूर्व प्रेमी सलमान खान पर टॉर्चर करने,घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी ये पोस्ट हटा ली थी।
39
बता दें कि सलमान खान अपनी जवानी में प्ले बॉय रहे हैं, संगीता बिजलानी से लेकर यूलिया वंतूर तक उनकी कई गर्लफ्रेंड रहीं । हालांकि किसी के साथ उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया था।
49
ऐश्वर्या राय के साथ उनका अफेयर फिर ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था। सभी को लग रहा था कि वे और ऐश्वर्या राय एक दिन शादी कर लेंगे लेकिन एक्ट्रेस ने सलमान के साथ रिश्ता खत्म करके उन पर गंभीर आरोप लगाए थे ।
59
कटरीना कैफ के साथ भी उनकी अफेयर के चर्चे काफी मशहूर हुए, हालांकि अब कटरीना ने विक्की कौशल से शादी करके सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
69
वहीं करियर के शुरुआती दौर में पाकिस्तान-इंडियन एक्ट्रेस सोमी अली के साथ उनकी रोमांस के चर्चे थे। हालांकि कुछ समय के बाद दोनों के संबंधों में कड़वाहट आ गई थी।
79
इससे पहले सोमी अली सलमान खान की बहुत बड़ी फैन थी, दोनों ने एक फिल्म में भी साथ काम किया था। हालांकि ये मूवी बीच में ही बंद हो गई थी।
89
वहीं एक लंबे समय के ब्रेक के बाद सोमी अली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके सलमान खान पर शारीरिक शोषण और मारपीट के आरोप लगाए थे ।
99
साल 2022 में सलमान खान के पुराने जख्म एक बार फिर हरे हो गए। ये साल भले ही सलमान के लिए बहुत अच्छा नहीं बीता हो लेकिन अगले साल उनकी कुछ फिल्में रिलीज होंगी, जिससे वीर स्टार को बहुत उम्मीदें हैं।