55 रुपए में देख सकते हैं शाहरुख़ खान की 'पठान', दिल्ली में फिल्म का सबसे महंगा टिकट 2200 रुपए का

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो रही है। इस बीच फिल्म के टिकट प्राइस को लेकर खबर वायरल हो रही है। वैसे तो इस फिल्म के टिकट की कीमत 2100 रुपए तक जा रही है। लेकिन अगर दर्शक चाहें तो इसे 55 रुपए में भी देख सकते हैं। जी हां, एक टिकट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 'पठान' का टिकट 55 रुपए भी उपलब्ध है।  आइए आपको बताते हैं कि कैसे SRK की पठान को इतने कम प्राइस में देखा जा सकता है....
 

Gagan Gurjar | Published : Jan 19, 2023 5:11 AM IST / Updated: Jan 19 2023, 10:57 AM IST
16
55 रुपए में देख सकते हैं शाहरुख़ खान की 'पठान', दिल्ली में फिल्म का सबसे महंगा टिकट 2200 रुपए का

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिल्ली के सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में 'पठान' का सबसे महंगा टिकट 2200 रुपए का है।  बताया जा रहा है कि यह कीमत रिक्लाइनर्स की है और पहले दिन के सुबह 11 बजे के शो के टिकट यहां तेजी से बुक हो रहे हैं।

26

इसी तरह के नोएडा के लॉजिक्स मॉल के पीवीआर सिनेमा में 'पठान' के सुबह 10:55 बजे के शो के लिए सबसे महंगा टिकट 1090 रुपए का है। वहीं, 2D फ़ॉर्मेट के लिए टिकट प्राइस 700 रुपए तक गया है। 

36

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, हैदराबाद में 'पठान' के तेलुगु वर्जन को 55 रुपए का टिकट खरीदकर देखा जा सकता है। यह कीमत हैदराबाद के RTC X रोड्स स्थित देवी 70 MM 4K लेजर एंड डॉल्बी अट्मोस सिनेमाघर में सुबह 11 बजे के सेकंड क्लास के टिकट की है।

46

बात पठान की करें तो यह फिल्म 25 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। इस एक्शन फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

56

'पठान' से शाहरुख़ खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर लीड हीरो वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है, जबकि डिम्पल कपाडिया और आशुतोष राणा को भी सपोर्टिंग रोल में देखा जाएगा। 

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos