- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'सूर्यवंशी' बनकर पर्दे पर लौट रहे अक्षय कुमार! इस फिल्म में छुड़ाएंगे समाज के दुश्मनों के छक्के
'सूर्यवंशी' बनकर पर्दे पर लौट रहे अक्षय कुमार! इस फिल्म में छुड़ाएंगे समाज के दुश्मनों के छक्के
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) अवतार में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। रिपोर्ट्स में यह दावा सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि 'सूर्यवंशी' का कोई सीक्वल आने वाला है। बल्कि वे अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) में सूर्यवंशी बनकर स्पेशल अपीयरेंस देंगे। सिर्फ वे ही नहीं, सिम्बा के नाम से मशहूर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी इस फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए सूत्रों ने फिल्म से जुड़ी और क्या अपडेट दी...
| Published : Jan 18 2023, 07:49 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
एक रिपोर्ट में 'सिंघम 3' से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की है कि अक्षय कुमार और रणवीर सिंह अजय देवगन की फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देंगे।
सूत्रों ने कहा, "जैसे कि रणवीर सिंह स्टारर 'सिम्बा' में अजय देवगन और अक्षय कुमार ने कैमियो रोल किया था, फिर अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' में अजय देवगन और रणवीर सिंह का कैमियो था, ठीक उसी तरह अजय देवगन स्टारर 'सिंघम 3' में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह कैमियो करेंगे।"
रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स की सभी फिल्मों को साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसलिए तीनों स्टार्स एक-दूसरे की फिल्म में दिखाई देंगे। हालांकि, जब पूछा गया कि क्या मार्वल फिल्मों की तरह कॉप यूनिवर्स का भी एक कॉमन क्लाइमैक्स रखा जाएगा तो सूत्रों ने कहा कि अभी इसमें काफी वक्त है, लेकिन कॉप यूनिवर्स को हर संभव भव्य बनाने की कोशिश की जाएगी।
बात रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की करें तो इसकी शुरुआत उन्होंने अजय देवगन स्टारर 'सिंघम' से की थी, जो 2011 में आई थी। इसके बाद इस यूनिवर्स की तीन फ़िल्में 'सिंघम रिटर्न्स' (2014), सिम्बा (2018) और 'सूर्यवंशी' (2021) रिलीज हो चुकी हैं। 'सिंघम अगेन' या 'सिंघम 3' इस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो इसी साल रिलीज हो सकती है।
अक्षय कुमार 2022 में बॉक्स ऑफिस पर चार फिल्मों में नजर आए। 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन' और 'राम सेतु'। चारों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। सिर्फ OTT पर रिलीज हुई एक फिल्म 'कठपुतली' ने उनकी लाज बचाए रखी, जो सफल रही।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में 'सेल्फी', 'OMG 2', 'सूरारई पोत्तरू' की हिंदी रीमेक, कैप्सूल गिल और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
और पढ़ें...
TV पर बार-बार 'सूर्यवंशम' देख परेशान हुआ शख्स, चैनल को पत्र लिखकर मांगा इन सवालों का जवाब
प्रेग्नेंट हो गई थीं राखी सावंत, मिसकैरेज हो आया, एक्ट्रेस ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
'अबे साले!?' ओवरएक्टिंग करते SRK ने डायरेक्टर से कही थी यह बात, को-एक्टर का चौंकाने वाला खुलासा
अनुपम खेर ने जड़ा पत्रकार को थप्पड़, सलमान खान बोले- अच्छा मारा, खूब VIRAL हो रहा VIDEO