पानी की तरह पैसा बहाने और लग्जरी लाइफ जीने के लिए मशहूर विजय माल्या को कौन नहीं जानता। मगर जितना नाम इन्होंने अमीर होकर बनाया, उससे ज्यादा चर्चित ये भगोड़े बिजनेसमैन के तौर पर हुए। इन पर आरोप है कि देश के 17 बैंक कर करीब 9 हजार करोड़ रुपए लेकर ये विदेश फरार हो गए। दावा किया जा रहा है कि आज इनके हालात ऐसे है कि पैसे को मोहताज हो गए हैं। भगोड़ा घोषित हो चुके हैं और संपत्ति नीलाम हो गई है। इन साल की इनकी कुल संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर है। जबकि इन पर कर्ज एक बिलियन डॉलर का है। इसका मतलब है, ये कर्ज तो चुका देंगे, मगर बाद में बचेगा कुछ नहीं।