Investment Planning: 30 साल की उम्र के बाद आपके ये 6 फैसले कभी नहीं होने देंगे फाइनेंस की प्रॉब्लम

बिजनेस डेस्क. अगर आपकी उम्र 30 साल की हो गई है तो आपको अपने फ्यूचर प्लानिंग (Future planning) को लेकर सीरियस हो जाना चाहिए। खर्च के साथ-साथ सेविंग्स पर भी फोकस करना चाहिए। क्योंकि 30 साल की उम्र में पहुंचते ही हम अपनी एवरेज आयु का एक बड़ा हिस्सा पार कर चुके होते हैं। इसलिए फाइनेंस प्लानिंग में भी आपको कुछ जरूरी चीजें समझनी होंगी। आइए जानते हैं हमें अपने फ्यूचर को देखते हुए कैसे फैसले करने चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2021 8:33 AM IST / Updated: May 27 2021, 02:49 PM IST
16
Investment Planning: 30 साल की उम्र के बाद आपके ये 6 फैसले कभी नहीं होने देंगे फाइनेंस की प्रॉब्लम

घर लेने की प्लानिंग करें
किराए के घर में रहने पर आप अपनी इनकम का एक मोटा हिस्सा किराए के रूप में दे देते हैं। ऐसे में खुद का घर होना बेहद जरूरी है। अनावश्यक जगह में पैसा को खर्च करने से अच्छा है आप अपना मकान या फ्लैट खरीद लें। लोन लेने पर आप जो पैसे EMI के रूप में भरेंगे वास्तव में वह खर्च नहीं आपका इन्वेस्टमेंट है। 

26

पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करें
पैसे इन्वेस्ट करने के लिए बैंक सही जगह नहीं है। अच्छी ब्याज दर वाली एफडी, म्युचूअल फंड में अपने पैसे को इन्वेस्ट करें। आज के दौर में पैसे का इन्वेस्टमेंट में प्रॉपर्टी खरीदना भी एक अच्छा ऑप्शन है। 

36

एक्ट्रा इनकम के सोर्स बनाएं
अगर आप नौकरी करते हैं तो खाली टाइम पर कोई ऐसा पार्ट टाइम काम देखें जिसे आप अपने घर से खाली समय या फिर छुट्टी के दिन कर सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने पर्सनल खर्च के लिए अपनी सेविंग्स में डिपेंड नहीं रहेंगे। आप अपने फील्ड के हिसाब से काम खोज सकते हैं। 
 

46

इंश्योरेंस पॉलिसी जरूरी ले
बडे़-बड़े प्लान लेने की जगह आप ऐसा प्लान लें जो आपकी इनकम के अनुसार प्लान लें। कोई भी प्लान लेने से पहले उसे इंटरनेट में पढ़े या उसके बारे में जानकारी लें। अलग-अलग एजेंटों से सलाह लें उसके बाद जो प्लान आपको सही लगे उस प्लान को लें। ये याद रखें कि आप जितना जल्दी इश्योरेंस पॉलिसी लेंगे आपको प्रीमियम का भुगतान करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। 

56

हेल्थ पॉलिसी जरूर लें
कोरोना वायरस या फिर कोई और बीमार। बीमारी कब किसे आ जाए ये कोई नहीं जानता है इसलिए हेल्छ इंश्योरेंस जरूर लें। ये आपकी फाइनेंस की समस्या को दूर करेगी। अगर आप या फिर कोई फैमिली मेंबर बीमार होता है तो आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस है तो आफको पैसों की दिक्कत नहीं होंगी।  
 

66

हमेशा बचत की सोचें
कमाई या सैलरी के हाथ में आते ही सबसे पहले बचत के लिए सोचों। आपको बचत की आदत डालनी चाहिए। छोटी-छोटी बचत एक दिन आफको बड़ी मुश्किलों से बचाएगी। इसलिए हमेशा बचत पर ध्यान रखें।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos