बिजनेस डेस्क : भारत के विकास में जितना हाथ बिजनेस मैन का है, उतना ही बड़ा योगदान महिलओं ने भी दिया है। हम हमेशा मुकेश अंबनी, टाटा-बिड़ला की लाइफ के बारे में पढ़ते और सुनते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की सबसे अमीर महिला कौन हैं और कैसी लाइफ जीती हैं ? सोच में पड़ गए ना, बता दें कि रोशनी नाडर (Roshni Nadar) देश की सबसे अमीर महिला हैं। रोशनी नाडर एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के फाउंडर शिव नाडर (Shiv Nadar) की बेटी हैं। वे 28 साल की उम्र में ही HCL की सीईओ (CEO) बन गई थीं। पत्रकार बनने से लेकर एचसीएल की सीईओ बनने तक उनकी कहानी कैसी रहीं आइए आज हम आपको बताते हैं।