कैसी दिखती हैं- क्या करती हैं अरबों कमाने वाले जोमैटो से लेकर फ्लिपकार्ट के मालिक तक की बीवियां

बिजनेस डेस्क : अक्सर हमने लोगों को कहते सुना है कि 'एक सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है।' भारत में भी ऐसे कई बड़े बिजनेसमैन हैं जिनकी सफलता के पीछे उनकी पत्नियों का हाथ रहा है। एक बिजनेस को आग बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और त्याग की जरुरत होती है, जो उनके साथ उनका पूरा परिवार भी करता है। लेकिन लाइमलाइट में ज्यादातर सफल बिजनेसमैन ही रहते हैं। उनकी पत्नियां क्या करती हैं ? कैसी दिखती हैं ? यह बड़ा सवाल है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारत में रहकर अरबों कमाने वाले फ्लिपकार्ट से लेकर जोमैटो तक के मालिकों की बीवियां के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2021 7:51 AM IST

110
कैसी दिखती हैं- क्या करती हैं अरबों कमाने वाले जोमैटो से लेकर फ्लिपकार्ट के मालिक तक की बीवियां

प्रिया- सचिन बंसल
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की पत्नी का नाम प्रिया बंसल हैं। वह एक डेंटिस्ट हैं और बैंगलुरु के कोरमंगला में प्रिया डेंटल क्लिनिक चलाती हैं। दोनों को एक-दूसरे के साथ कम ही समय मिलता है, लेकिन जब भी दोनों साथ होते हैं, मूवी या डेट पर जरूर जाते हैं।

210

तृषा- बिन्नी बंसल
फ्लिपकार्ट के एक और सह-संस्थापक बिन्नी बंसल की पत्नी का नाम तृषा वासुदेवा हैं। उन्होंने IIFT (भारतीय विदेश व्यापार संस्थान) से एमबीए हैं। तृषा- बिन्नी की शादी फरवरी 2010 में शादी में हुई थी। तृषा बेहद ही स्टाइलिश और खूबसूरत हैं, लेकिन वह कम ही लाइमलाइट में रहती हैं।

310

कंचन जोशी-दीपिंदर गोयल
जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल की पत्नी कंचन जोशी हैं। दोनों की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में ग्रेजुएशन के दौरान हुई थी। कंचन ने हर कदम पर दीपिंदर का साथ निभाया है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में गणित की प्रोफेसर हैं और लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दीपिंदर और कंचन ने 2007 में शादी की और 2013 में उनके घर एक बेटी सियारा का जन्म हुआ।

410

मृदुला- विजय शेखर
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की पत्नी का नाम मृदुला है। पेटीएम के सीईओ विजय ने 2005 से मृदुला से शादी की है और दोनों का एक 5 साल का बेटा विवान भी है।

510

असिन- राहुल शर्मा
माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल से 23 जनवरी 2016 को शादी की थी। उन्होंने साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में अमिर खान के साथ गजनी जैसी फिल्म में भी काम किया है। हालांकि शादी के बाद से वह फिल्मी करियर से दूर हैं। 

610

करिश्मा कोखर- राहुल यादव
हाउसिंग डॉट कॉम के सह-संस्थापक और पूर्व-सीईओ और इंटेलिजेंट इंटरफेस के संस्थापक राहुल यादव की शादी करिश्मा कोखर से हुई है। उनकी वाइफ ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का डिग्री ली है और वह एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं।

710

याशना दीश- कुणाल बहल
स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल की पत्नी का नाम याशना दीश बहल हैं। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी और इनफिनिटी बिजनेस स्कूल से बिजनेस की डिग्री ली है।अपने पति की तरह, याशना भी बिजनेस करती हैं  उन्होंने कैंडी फ़्लॉस का काम शुरू किया था। इस जोड़े ने 2012 में शादी की और उनकी एक 3 साल की बच्ची भी है।

810

शिल्पा ठाकुर- दीपक रवींद्रन 
लुकअप के सह-संस्थापक दीपक रवींद्रन ने अमेरिका में जन्मी और पली-बढ़ी मॉडल और गायिका शिल्पा ठाकुर से शादी की है। रवींद्रन ने अपनी पत्नी शिल्पा ठाकुर को वेनिस में प्रपोज किया था। दोनों ने कैलिफोर्निया में सगाई की और केरल में एक ग्रैंड शादी हुई। शिल्पा में कैलिफोर्निया में एक वकील हैं और दुनिया भर में स्टार्टअप संस्थापकों के साथ काम करती हैं।

910

राजलक्ष्मी-भाविश अग्रवाल
ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल की पत्नी का नाम राजलक्ष्मी अग्रवाल हैं। जिन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग में विश्लेषक और मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया है। यह कपल 14 सालों से एक साथ है। भाविश ने जब Microsoft कंपनी से जॉब छोड़कर ओला कंपनी बनाने का सोचा, तो राजलक्ष्मी ने उनका पूरा साथ दिया। यहां तक की उनकी कार भी कैब सर्विसेज में लगा दी थी।

1010

अदिति- नवीन तिवारी
इनमोबी के सह-संस्थापक नवीन तिवारी की पत्नी का नाम अदिति तिवारी हैं। जिन्होंने खुद को ट्विटर पर "माँ, बेटी और पत्नी" के रूप में डिस्क्राइब किया हैं। नवीन तिवारी फेमस IITK और हार्वर्ड के पूर्व छात्र इनमोबी के सह-संस्थापक हैं। अदिति ने एक्सेंचर टेक लैब्स में एक वैज्ञानिक के रूप में नौकरी की थी। वह एक ब्लॉगर भी हैं और ट्विटर पर अपने पति के स्टार्टअप का खूब समर्थन करती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos