पिता को लगा ट्रेवल एजेंट बनेगा बेटा
भाविश अग्रवाल ने जब पहली बार इस प्रोजेक्ट के बारे में अपने पिता को बताया, तो उन्होंने कहा , तू ट्रेवल एजेंट बनेगा ? हालांकि, उन्हें भाविश के बिजनेस से दिक्कत नहीं थी। बस उन्हें ये चिंता सताए जा रही थी, कि कहीं इन सबके चक्करों में पड़कर , उनका बेटा ट्रेवल एजेंट न बन जाए |