बिजनेस डेस्क: भारत में जब भी हम किसी टैक्सी की बात करते हैं, तो सबसे पहले जहन में Ola कैब का ही नाम आता है। 10 साल में इस कंपनी ने भारत में अपनी अविश्वसनीय जगह बनाई है। टैक्सी से लेकर ऑटो और बाइक्स तक यहां लोगों को अपनी सहूलियत के हिसाब से मिल जाती है। Ola को तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, इस कंपनी को बनाने वाले भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के बारे में ? कैसे उन्होंने 10 साल में अपनी ग्रोथ 0 से 3,500 करोड़ तक कर ली। आज हम आपको बताते हैं, भाविश अग्रवाल के स्ट्रगल के बारे में, कि कैसे उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की कार को भी धंधे में लगाकार ओला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।