Amazon Budget Bazaar Store में हर आयटम बेहद सस्ता, स्मार्टफोन, TV, होम अप्लायंसेस के लिए चुकाएं बस इतना दाम

बिजनेस डेस्क। Amazon Budget Bazaar Store में ग्राहकों को जमकर ऑफर दिए जा रहे हैं। कई उपयोगी प्रोजक्टस पर आपको  70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये स्टोर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का ही पार्ट हैं, इस सेक्शन से कस्टमर्स बजट और फीचर स्मार्टफोन्स परचेस कर सकते हैं। कई कंपनियों की TV को इस सेल में 7,499 रुपये की शुरूआती कीमत में परचेस किया जा सकता है। कपड़े धोने की वॉशिंग मशीन को 6,790 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। Samsung, Xiaomi, OPPO, OnePlus, Tecno, Bosch, Godrej, IFB, LG, Whirlpool जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, देखें इस सेल के जरिए खरीददारी कैसे बड़े  फायदे का सौदा होगा...  

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2021 6:47 AM IST / Updated: Oct 22 2021, 12:19 PM IST
16
Amazon Budget Bazaar Store में हर आयटम बेहद सस्ता, स्मार्टफोन, TV,  होम अप्लायंसेस के लिए चुकाएं बस इतना दाम

Amazon Budget Bazaar Store में सस्ती खरीद
 Amazon Budget Bazaar Store में  स्मार्टफोन बस 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं की पेड फोन 649 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस सेल में TV और एप्लायंसेज पर  60 फीसदी तक डिस्काउंट लिया जा सकताहै। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 70 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। (फाइल फोटो)

26

Amazon Budget Bazaar Store में कई कंपनियों की TV को इस सेल में 7,499 रुपये की शुरूआती कीमत में परचेस किया जा सकता है। कपड़े धोने की वॉशिंग मशीन को 6,790 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

36

Oppo A31 पर भी है ऑफर
Oppo A31: 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ, OPPO A31 जिसमें आपको 4230mAh की बैटरी मिलती है। OPPO A31 में तीन लेंस दिए गए हैं, वहीं 12MP का कैमरा बेहद शानदार तस्वीरें कैप्चर करता है। इसमें मैक्रो लेंस आपको लेंस के 4cms के करीब वस्तुओं को कैप्चर करके सबसे छोटे डिटेल्स में गहराई से जाने देता है। इसके अतिरिक्त, डेप्थ कैमरा शानदार पोर्ट्रेट बनाने में मदद करता है। इस फोन को आप बस 11,490 रुपये में परचेस करसकते हैं।(फाइल फोटो)

46

Redmi 9A पर देखें ऑफर
Redmi 9A, 13MP का रियर कैमरा, 6.53 इंच एचडी प्लस मल्टी-टच कैपेसिटिव टचस्क्रीन के साथ 1600x720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है, इसकी मेमोरी को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस सेल में स्मार्टफोन को 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।(फाइल फोटो)

56

Samsung Galaxy M12 पर देखें ऑफर
Samsung Galaxy M12, जो  6000mAh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है, 48MP+5MP+2MP+2MP क्वाड कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स इशमें मिलते हैं। 6.5-इंच एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी - एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव के लिए इंफिनिटी वी-कट डिस्प्ले भी दिया गया है। इस फोन को आप मदह 9,499 रुपये में अपना बना सकते हैं।(फाइल फोटो)

66

free screen replacement का भी है ऑफर 
इस सेल में  कस्टमर्स नो-कॉस्ट EMI और पे ऑन डिलीवरी विकल्प के जरिए अतिरिक्त फायदा ले सकते हैं। इसमें एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलती है। वहीं प्राइम मेंबर्स को 6 महीने तक फ्री-स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी ऑफर दिया जाता है। इस सेल के जरिए फ्री-स्क्रीन रिप्लेसमेंट, पे ऑन डिलीवरी ऑप्शन और टोटल प्रोटेक्शन प्लान की कीमत 199 रुपये से शुरू होती है। इसमें 10 दिन के लिए रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिलती है।(फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- 

SBI ग्राहक फ्री में YONO ऐप से दाखिल करें इनकम टैक्स रिटर्न, CA से भरवाना चाहते है तो दें मात्र 199 रुपए
7th pay : कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, मोदी सरकार ने बढ़ाया DA, दिवाली से पहले मिलेगा एरियर्स !
7th pay commission : शिवराज सरकार ने सभी कर्मचारियों को दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, 8 फीसदी DA

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos