होनेवाली पत्नी के साथ पंगत में खाना परोसते दिखे अनंत अंबानी, सामने आईं सगाई की Inside Photos

Anant Ambani Engagement Inside Pics: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने 29 दिसंबर, 2022 को राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से सगाई कर ली। सगाई की रस्म राजस्थान के श्रीनाथ जी में दोनों परिवारों और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई। अनंत और राधिका की इंगेजमेंट के बाद अब सगाई से जुड़ी कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई हैं। इन तस्वीरों में राधिका और अनंत श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन के बाद लोगों को खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं।

Ganesh Mishra | Published : Jan 3, 2023 9:24 AM IST / Updated: Jan 03 2023, 02:56 PM IST
19
होनेवाली पत्नी के साथ पंगत में खाना परोसते दिखे अनंत अंबानी, सामने आईं सगाई की Inside Photos

सगाई की रस्म के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद कपल ने वहां मौजूद लोगों को पंगत में अपने हाथों से खाना परोसा। 

29

बता दें कि सगाई के दौरान राधिका मर्चेंट जहां पिंक व पीच कलर का शरारा पहने हुए नजर आईं तो वहीं, उनके होनेवाले पति अनंत ब्लू और सफेद कलर के कुर्ता-पायजमा में दिखे। 

39

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट नाथद्वारा स्थित गोशाला भी गए। यहां दोनों ने श्रीजी की गौशाला में गाय के बछड़ों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया। बता दें कि राधिका और अनंत बचपन के दोस्त हैं। 

49

बता दें कि राधिका एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं। जून, 2022 में अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की थी। सेरेमनी से राधिका के क्लासिकल डांस करते हुए कई वीडियो भी सामने आए थे।

59

मंदिर के प्रमुख विशाल बाबा से आशीर्वाद लेते अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट। बता दें कि मुकेश अंबानी चार महीने पहले भी श्रीनाथजी आए थे, तब भी उनके साथ उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट थीं।

69

राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ 'एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं।

79

राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। भारत लौटने के बाद अब वो पिता की कंपनी एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। बता दें कि राधिका और अनंत की 2018 में साथ में एक फोटो वायरल हुई थी। फोटो में दोनों मैचिंग ग्रीन आउटफिट में नजर आए थे।

89

अनंत की सगाई के बाद अंबानी फैमिली ने कुछ इस तरह पोज दिया। बता दें कि अंबानी परिवार शुरू से ही श्रीनाथजी का बड़ा भक्त रहा है। अंबानी परिवार में जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम होता है तो वे यहां आशीर्वाद लेने जरूर आते हैं। 

99

बता दें कि श्रीनाथजी का मंदिर उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर राजसमंद जिले में स्थित है। राजस्थान और गुजरात के लोगों की श्रीनाथजी में बहुत आस्था है। श्रीनाथजी वैष्णव संप्रदाय के इष्टदेव हैं। देश की कई जानी-मानी हस्तियां श्रीनाथजी के दर्शन करने आती रहती हैं। 

ये भी देखें : 

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार, खुद नीता ने बताई ये वजह : 11 PHOTOS

PHOTOS: पापा की गोद में पोज देता दिखा अंबानी का पोता, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये सेलेब्स

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos