क्या इस कंपनी के IPO में निवेश करना होगा फायदे का सौदा! पिछले दिनों कुछ में मिला है डबल मुनाफा

बिजनेस डेस्क। हाल के दिनों में कुछ बड़ी कंपनियों के आईपीओ (IPO) में इन्वेस्टमेंट करने पर निवेशकों को बहुत ज्यादा मुनाफा हुआ है। हैप्पिएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) के आईपीओ में निवेश करने वालों को तो 10 दिन में ही दोगुने से भी ज्यादा का मुनाफा मिला। देखा जाए तो निवेशकों के लिए यह काफी अच्छा सौदा साबित हो रहा है। आज 22 सितंबर को देश के सबसे बड़े रिटेल ब्रोकिंग हाउसेस में एक एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 4:42 AM IST / Updated: Sep 22 2020, 02:28 PM IST
16
क्या इस कंपनी के IPO में निवेश करना होगा फायदे का सौदा! पिछले दिनों कुछ में मिला है डबल मुनाफा

एंकर निवेशकों से जुटाए कितने करोड़
एंजेल ब्रोकर ने आईपीओ खुलने से पहले ही 21 सितंबर को 26 एंकर निवेशकों से  179.99 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इन निवेशकों को 306 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 58,82,352 इक्विटी शेयर जारी किए गए।
(फाइल फोटो) 
 

26

प्राइस बैंड
इस आईपीओ में प्राइस बैंड 305 रुपए से 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। एंजेल ब्रोकिंग ने इस ऑफर के जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस आईपीओ में प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा 300 करोड़ रुपए की अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए रखी जाएगी। वहीं, 300 करोड़ रुपए के शेयर भी जारी किये जाएंगे। आईपीओ में सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 24 सितंबर होगी।
(फाइल फोटो) 
 

36

कितना निवेश जरूरी
आईपीओ में एक लॉट 49 शेयरों का होगा। इसका मतलब है कि कम से कम 49 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इस आईपीओ में ऑफर किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई ( BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टेड कराने का प्रपोजल है।
(फाइल फोटो) 

46

क्या करना चाहिए निवेश
इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स का कहना है कि एंजेल ब्रोकिंग पिछले 10 साल में आईपीओ प्लान लाने वाली पहली ब्रोकिंग कंपनी है। कंपनी में ग्रोथ की पूरी संभावनाएं हैं। टेक्नोलॉजी बेस्ड होने की वजह से कंपनी को ट्रेडिशनल ब्रोकर्स पर बढ़त है। कंपनी का कस्टमर बेस लगातार बढ़ रहा है। यह चौथी सबसे बड़ी ब्रोकिंग कंपनी है। हालांकि, इश्यू का वैल्युएशन कुछ महंगा है, लेकिन निवेशक अगर इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं, तो उन्हें फायदा होगा। 
(फाइल फोटो) 
 

56

फंड का कैसे इस्तेमाल करेगी कंपनी 
कंपनी इस आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और दूसरे कॉरपोरेट कामों में करेगी। एंजेल ब्रोकिंग की पहुंच देश के 1,800 शहरों और कस्बों तक है। इसकी 110 से ज्यादा ब्रांच है। आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस और एसबीआई कैपिटल को इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी के शेयर बीएसई  ( BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड होंगे।
(फाइल फोटो) 
 

66

क्या है कंपनी का कारोबार
एंजेल ब्रोकिंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी है। यह ब्रोकिंग और एडवाइजरी सेवाओं के अलावा मार्जिन फंडिंग, लोन अगेंस्ट शेयर्स और कई तरह की फाइनेंशियल सर्विसेस देती है। कंपनी के कस्टमर्स की संख्या लगातार बढ़ी है। जून 2020 को खत्म तिमाही के दौरान कंपनी ने हर महीने औसतन 1,15,565 नए कस्टमर जोड़े हैं, जो वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 147.59 फीसदी ज्यादा है। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एक्टिव क्लाइंट के मामले में चौथी सबसे बड़ी ब्रोकर कंपनी है।
(फाइल फोटो) 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos