अनिल अंबानी नहीं पीते शराब, 5 बजे उठना और नहीं पड़ती ड्राइवर की जरूरत; चीनी मीडिया ने लिखा ये सब

बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन और अब दुनिया के सबसे धनी लोगों में 9वां स्थान रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के दिन काफी बुरे चल रहे हैं। वे भारी कर्जे में डूबे हुए हैं और दिवालिया तक घोषित किए जाने की स्थिति में आ चुके हैं। स्वीडन की टेलिकॉम इक्विपमेंट कंपनी एरिक्सन से 580 करोड़ रुपए का कर्ज लेने के मामले में अनिल अंबानी के सामने जेल जाने की नौबत आ गई थी, लेकिन तब मुकेश अंबानी ने उनकी मदद की और जेल जाने से बचाया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2020 2:05 PM / Updated: Jun 30 2020, 03:15 PM IST
19
अनिल अंबानी नहीं पीते शराब, 5 बजे उठना और नहीं पड़ती ड्राइवर की जरूरत; चीनी मीडिया ने लिखा ये सब

गौरतलब है कि जब मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच कारोबार का बंटवारा हुआ था, तब अनिल अंबानी की संपत्ति ज्यादा थी। एक समय अनिल अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में छठे स्थान पर थे, लेकिन टेलिकॉम और दूसरे सभी बिजनेस में उन्हें भारी घाटे का सामना करना पड़ा। बहरहाल, अनिल अंबानी अपनी कुछ अच्छी आदतों की वजह से भी चर्चा में हैं। चीन के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने भी अनिल अंबानी की चर्चा की है। यह अलीबाबा ग्रुप का हांगकांग बेस्ड न्यूजपेपर है। 

29

अनिल अंबानी शराब को हाथ नहीं लगाते
अनिल अंबानी की सबसे अच्छी आदत है कि वे शराब को हाथ तक नहीं लगाते। आम तौर पर बड़े उद्योगपति पार्टियों में शराब जरूर पी लेते हैं। लेकिन अनिल अंबानी इस मामले में काफी सख्त हैं। ने न तो शराब पीते हैं और न ही स्मोकिंग करते हैं। किसी भी बुरी आदत से वे पूरी तरह दूर हैं।

39

भाइयों में हैं अच्छे संबंध
पहले मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के रिश्ते उतने अच्छे नहीं थे। बिजनेस के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के संबंधों में कुछ दरार आ गई थी। लेकिन अब अनिल अंबानी के बड़े भाई मुकेश अंबानी से बहुत ही अच्छे संबंध हैं। कई मौकों पर मुकेश अंबानी ने छोटे भाई अनिल अंबानी की मदद की है। 

49

अहले सुबह छोड़ते हैं बिस्तर
अनिल अंबानी की दूसरी सबसे अच्छी आदत यह है कि वे समय पर सोते हैं और अहले सुबह 5 बजे बिस्तर छोड़ देते हैं। इसके बाद वे लंबे वॉक पर जाते हैं और एक्सरसाइज करते हैं। वे करीब 18 किलोमीटर की सैर करते हैं। इसके अलावा वे योग भी करते हैं।अपनी फिटनेस को लेकर अनिल अंबानी काफी सजग रहते हैं। उन्हें फिटनेस फ्रीक कहा जा सकता है। यही वजह है कि 61 साल की उम्र में भी वे काफी चुस्त-दुरुस्त हैं।
 

59

मैराथन प्रतियोगिताओं में लेते हैं हिस्सा
अनिल अंबानी लोकल और नेशनल लेवल पर होने वाली मैराथन प्रतियोगिताओं में जरूर हिस्सा लेते हैं। इस उम्र में भी उनका उत्साह देखते बनता है। उनके बच्चों को भरोसा है कि एक दिन वे मैराथन प्रतियोगिताओं में जरूर जीत हासिल करेंगे। 
 

69

स्ट्रिक्ट डाइट रूल करते हैं फॉलो 
अनिल अंबानी खाने-पीने का बेहद ध्यान रखते हैं। सुबह के नाश्ते में वे केला, अंकुरित अनाज और प्रोटीन मिल्क लेते हैं। लंच में वे स्प्राउट्स, दाल और दो रोटी लेते हैं। वे फल खाते हैं, पर मीठे फलों से परहेज करते हैं। अनिल अंबानी मिल्क प्रोडक्ट्स, चीनी और आयोडियाइज्ड साल्ट का इस्तेमाल कभी नहीं करते। वे कई तरह के अनाज के मिक्स्ड आटे की रोटी खाते हैं। 

79

मां की बात को जरूर मानते हैं अनिल
अनिल अंबानी अपनी मां का बहुत आदर करते हैं और उनकी हर बात मानते हैं। एक बार जब कोकिलाबेन ने उनसे कहा कि वे ऐसे उपाय करें कि उनकी कंपनी में निवेश करने वालों का पैसा नहीं डूबे, तो अनिल अंबानी ने वायरलेस टेलिकॉम बिजनेस से बाहर हो जाने का फैसला तुरंत कर लिया।

89

ड्राइवर नहीं रखते हैं अनिल अंबानी
अनिल अंबानी के पास लग्जीरियस कारों का शानदार कलेक्शन है, लेकिन वे कोई ड्राइवर नहीं रखते हैं। वे खुद अपनी कार ड्राइव करते हैं। कई बार वे मर्सडीज बेंज S-class (W221), मर्सडीज बेंज S-class (W222) और लाम्बोर्गिनी गैलार्डो (Lamborghini Gallardo) ड्राइव करते देखे गए हैं।

99

अनिल अंबानी सेल्फ डिसिप्लिन्ड हैं, वे सॉफ्ट स्पोकेन पर्सन हैं और अपनी फैमिली के लिए उनके मन में काफी प्यार है। अनिल अंबानी के स्वभाव की इन खासियतों ने ही उन्हें देश और विदेशों में पहचान दिलाई है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos