स्ट्रिक्ट डाइट रूल करते हैं फॉलो
अनिल अंबानी खाने-पीने का बेहद ध्यान रखते हैं। सुबह के नाश्ते में वे केला, अंकुरित अनाज और प्रोटीन मिल्क लेते हैं। लंच में वे स्प्राउट्स, दाल और दो रोटी लेते हैं। वे फल खाते हैं, पर मीठे फलों से परहेज करते हैं। अनिल अंबानी मिल्क प्रोडक्ट्स, चीनी और आयोडियाइज्ड साल्ट का इस्तेमाल कभी नहीं करते। वे कई तरह के अनाज के मिक्स्ड आटे की रोटी खाते हैं।