बिजनेस डेस्क। किसी भी व्यक्ति की हर महीने की कमाई से ज्यादा जरूरी हर महीने उसकी बचत से है। हो सकता है कि आप किसी कंपनी में काम कर रहे हों और सहकर्मी या बॉस आपसे ज्यादा सैलरी पाते हों। लेकिन अगर आप स्मार्ट बचत करते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि सैलरी में कम होने के के बावजूद आठ से दस साल के बाद आप सेविंग्स के मामले में अपने बॉस या सहकर्मी से ज्यादा या बराबर रह सकते हैं। बचत में के लिए बहुत ज्यादा रकम के निवेश की जरूरत भी नहीं है।