बिजनेस डेस्क। इनकम टैक्स में छूट पाने के लिए सरकार की कई योजनाएं हैं। सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान टैक्स में छूट हासिल करने के लिए विभिन्न योजनाओं में निवेश की समय-सीमा बढ़ा दी है। पहले यह समय सीमा 30 जून थी, लेकिन अब 31 जुलाई तक योजनाओं में निवेश कर टैक्स में छूट का लाभ उठाया जा सकता है। केंद्र सरकार की इन योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना बहुत ही अच्छी और लाभ देने वाली है। पोस्ट ऑफिस की इस बचत योजना में बेटियों के भाविष्य की सुरक्षा के लिए निवेश किया जा सकता है। यह योजना लड़कियों के लिए ही शुरू की गई है।