टेलिकॉम बिजनेस में लगा भारी झटका
जब देश में टेलिकॉम बूम का दौर आया था, तब अनिल अंबानी की कंपनी इस क्षेत्र में टॉप पर पहुंच गई थी, लेकिन मुकेश अंबानी के इस क्षेत्र में उतरने और जियो के आने के बाद दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की तरह उनकी कंपनी भी प्रतिस्पर्द्धा को नहीं झेल पाई और उसे इस क्षेत्र से बाहर होना पड़ा। इसके साथ ही समूह की दूसरी कंपनियों की वैल्यू भी घटती चली गई।