बिजनेस डेस्क। कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने डेयरी किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने इन किसानों के लिए बिना गारंटी वाले लोन की लिमिट को 1.60 लाख से बढ़ा कर 3 लाख रुपए कर दिया है। देश भर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाए जा रहे हैं। पहले इस स्कीम के तहत 1 लाख रुपए का लोन बिना गारंटी के दिया जाता था, लेकिन अब इसकी लिमिट बढ़ा कर 3 लाख रुपए कर दी गई है।