बिजनेस डेस्क। आजकल बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर मिलने वाले ब्याज दर में कमी आ रही है। वहीं, पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी बचत योजनाएं हैं, जिनमें निवेश कर अच्छा फायदा हासिल किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम मे निवेश करने से कई बार बैंकों से ज्यादा बढ़िया रिटर्न मिल जाता है। इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स स्कीम (NSC) एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें बैंकों की एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है।