टीना मुनीम ने महज 21 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 1978 में फिल्म 'देश- परदेश' के साथ अपने करियर की शुरुआत की। टीना उस सदी की सुपरस्टार हिरोइन हुआ करती थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए थे। टीना ने 'लूटमार', 'मनपसंद', 'रॉकी', 'सौतन', 'कर्ज' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।