बिजनेस डेस्क। आजकल काफी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगे हैं। डिजिटल लेन-देन में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। अब बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी लोग क्रेडिट कार्ड का यूज करने लगे हैं। ज्यादातर बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। इससे खरीददारी करना सुविधाजनक हो गया है। अगर आप ई-कॉर्मस बेवसाइट से कोई चीज किस्त पर खरीदना चाहते हैं, तो इसकी सुविधा अक्सर उन लोगों को ही मिलती है, जिनके पास क्रेडिट कार्ड हो। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के साथ उसकी सुरक्षा भी काफी मायने रखती है। क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इससे किए जाने वाले हर ट्रांजैक्शन में काफी सतर्कता बरतने की जरूरत होती है, नहीं तो वे फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। जानें क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में किन गलतियों से बचना चाहिए।
(फाइल फोटो)