बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की वाइफ नीता अंबानी (Nita Ambani) खूबसूरत और ग्लैमरस होने के साथ-साथ ओपन माइंडेड भी हैं। मुकेश अंबानी से शादी के पहले नीता अंबानी एक स्कूल टीचर थीं, लेकिन देश के इतने बड़े बिजनेसमैन से शादी के बाद उनकी लाइफस्टाइल में बहुत चेंज आया। नीता अंबानी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। लेकिन इसके साथ ही वे ओपन माइंडेड भी हैं। उन्हें ज्यादा दिखावा पसंद नहीं, लेकिन फैशन के मामले में वे अपडेट रहती हैं। नीता अंबानी जहां सोशल वर्क के अपने कामों में समय देती हैं, वहीं वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपनी टीम मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के मैनेजमेंट का काम भी संभालती हैं। इतने बड़े बिजनेस एम्पायर के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी होने के नाते नीता अंबानी को कई इवेंट्स में भी शामिल होना पड़ता है। उनकी लाइफस्टाइल काफी लग्जीरियस है। वे एक फैशन आइकॉन बन भी गई हैं। नीता अंबानी देश-विदेश की कई फैशन और लाइफस्टाइल मैगजीन्स के कवर पेज पर आ चुकी हैं, वहीं बॉलीवुड सितारों के साथ भी उनका अक्सर मिलना-जुलना होता है। देखें नीता अंबानी की कुछ बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें।
एक बड़े ब्रांड के फैशन इवेंट में नीता अंबानी। उन्हें खास तौर पर इस इवेंट के लिए बुलाया गया था। ऐसे किसी इवेंट में जब नीता अंबानी जैसी हस्ती शामिल होती हैं, तो उसकी ब्रांड वैल्यू अपने आप बढ़ जाती है।
212
नीता अंबानी इतनी खूबसूरत हैं कि किसी भी तरह की ड्रेस उन पर फबती है। चाहे वे ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस में हों या वेस्टर्न आउटफिट में, उनका ग्लैमर कम नहीं होता। आज 57 साल की उम्र में वे जितनी फिट और खूबसूरत हैं, इसके लिए वे एक्सरसाइज के साथ ही स्ट्रिक्ट डाइट चार्ट फॉलो करती हैं।
312
एक इवेंट में लिकर किंग विजय माल्या के साथ नीता अंबानी की यह इंटिमेट तस्वीर वायरल हो गई थी। इस तस्वीर को देख कर समझा जा सकता है कि नीता अंबानी कितनी ओपन माइंडेड हैं।
412
बिजनेसमैन और एक समय क्रिकेट से जुड़े रहे ललित मोदी के साथ नीता अंबानी की यह तस्वीर भी काफी वायरल हो गई थी। एक इवेंट के दौरान ललित मोदी ने उन्हें पब्लिकली किस कर लिया था। इसकी काफी चर्चा हुई।
512
एक समय बॉलीवुड पर राज करने वाली लाखों दिलों की धड़कन माधुरी दीक्षित के साथ एक फंक्शन के दौरान नीता अंबानी। बॉलीवुड की पार्टियों में नीता अंबानी को अक्सर इनवाइट किया जाता है।
612
बॉलीवुड की एक पार्टी में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ नीता अंबानी। बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी नीता अंबानी के फैशन स्टाइल को फॉलो करती हैं।
712
एक मीटिंग के दौरान लिकर किंग विजय माल्या और कांग्रेस के नेता व बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रह चुके राजीव शुक्ला के साथ नीता अंबानी।
812
एक इवेंट में नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ। खूबसूरती के मामले में मां-बेटी, दोनों एक-दूसरे से कम नजर नहीं आतीं।
912
एक इवेंट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नीता अंबानी। शाहरुख जहां उम्र में नीता अंबानी से छोटे हैं, वहीं खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में नीता अंबानी किसी से कम नजर नहीं आतीं।
1012
नीता अंबानी और उनकी देवरानी पूर्व फिल्म एक्ट्रेस टीना अंबानी मैगजीन के कवर पेज पर। नीता अंबानी फेमिना (Femina) के कवर पेज पर नजर आ रही हैं, वहीं टीना अंबानी हेलो (Hello) के कवर पेज पर हैं। इसे देख कर कहा जा सकता है कि नीता अंबानी टीना से जरा भी कम ग्लैमरस नहीं दिख रहीं।
1112
फ्लोरल डिजाइन वाली ड्रेस में नीता अंबानी की एक मनमोहक तस्वीर।
1212
फैशन मैगजीन वोग (Vogue) और गुड गर्ल (Good Girl) के एक इवेंट में नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी। इन्हें देख कर शायद ही कोई मां-बेटी कहे। दोनों की खूबसूरती और स्टाइल बेमिसाल है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News