बिजनेस डेस्क। आजकल ऐसी नौकरियां कम ही बची हैं, जिनमें रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन मिलती हो। इसलिए भविष्य की आर्थिक सुरक्षा के लिहाज से हर किसी के लिए किसी पेंशन स्कीम में निवेश करना जरूरी हो गया है। पेंशन स्कीम में निवेश करने से रिटायरमेंट के बाद किसी तरह की कोई चिंता नहीं रह जाती। ऐसे तो बैंकों और पोस्ट ऑफिस ने भी पेंशन योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन केंद्र सरकार (Central Government) की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) काफी पॉपुलर साबित हो रही है। इस योजना के तहत सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए हर महीने पेंशन की व्यवस्था करती है। गरीब और मजदूर तबके के लोग सरकार की इस योजना का लाभ उठा कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। जानें इस योजना के बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)