बिजनेस डेस्क। अब ऑनलाइन यानी डिजिटल ट्रांजैक्शन का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोनावायरस महामारी के दौरान डिजिटल ट्रांजैक्शन पहले की तुलना में बढ़ा है। सरकार भी डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दे रही है। डिजिटल ट्रांजैक्शन के तहत किसी को तत्काल पैसे भेजे जा सकते हैं। यह काफी सुविधाजनक है और इसकी प्रॉसेस भी बेहद आसान है। लेकिन इस दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि आपका पैसा सही अकाउंट में पहुंच सके। ऑनलाइन मनी ट्रासंफर करते हुए अगर आपने थोड़ी भी गलती की तो यह भारी पड़ सकती है। जानें ऑनलाइन पैसा ट्रांफसर करते हुए क्या सावधानी बरतना जरूरी है।