मुकेश अंबानी के अलावा प्रेमजी, अडानी जैसे दिग्गज भी हैं दुनिया के जाने-माने रईस; लिस्ट में कौन कहां जान लीजिए

बिजनेस डेस्क। जब भी दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों की चर्चा होती है भारत से मुकेश अंबानी का ही नाम लिया जाता है। पिछले काफी समय से मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों में अलग-अलग स्थान पर बने हुए हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस लिस्ट में सबसे टॉप पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हैं। मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 71.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 8वें नंबर पर हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2020 11:11 AM IST / Updated: Jul 20 2020, 05:12 PM IST

19
मुकेश अंबानी के अलावा प्रेमजी, अडानी जैसे दिग्गज भी हैं दुनिया के जाने-माने रईस; लिस्ट में कौन कहां जान लीजिए

हालांकि न सिर्फ मुकेश अंबानी बल्कि भारत के कई और कारोबारी दिग्गज भी हैं जो दुनिया के अमीरों के बीच खास स्थान रखते हैं। मगर उनकी चर्चा अक्सर नहीं की जाती। अपने पाठकों को आज मुकेश अंबानी के अलावा भारत के ऐसे ही उन दिग्गजों के बारे में बताएंगे जो ब्लूमबर्ग के रिचेस्ट इंडेक्स में अहम पायदान पर हैं। 

29

दुनिया के टॉप 500 अमीरों के इंडेक्स में अंबानी समेत 13 भारतीय कारोबारी दिग्गज हैं। इनमें अजीम प्रेमजी से लेकर गौतम अदानी तक शामिल हैं। विप्रो के प्रेमजी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में सूची में करीब 18.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 64वें स्थान नंबर हैं। 

39

एचसीएल टेक्नोलॉजी के पूर्व चेयरमैन शिव नाडर के 16.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में 83वें नंबर पर हैं।  

49

12.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन साइरस एस पूनावाला लिस्ट में 132वें स्थान पर हैं। 
 

59

अदानी ग्रुप के संस्थापक गौतम अदानी 12.1 डॉलर संपत्ति के साथ दुनिया के अमीरों में 133वें नंबर हैं। 

69

10.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लक्ष्मी निवास मित्तल दुनिया के अमीरों में 153वां स्थान रखते हैं। 

79

भारतीय टेलीकम्युनिकेशन कंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल दुनिया के अमीरों में 186वें नंबर पर हैं। एयरटेल इन्हीं की कंपनी है। 

89

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 8.10 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दिलीप सांघवी भी हैं। सांघवी की ज्यादा चर्चा नहीं होती पर अमीरों की लिस्ट में वो 220वें नंबर पर आते हैं। 
 

99

7.81 अरब डॉलर संपत्ति के साथ एन वाडिया इस लिस्ट में 231वें नंबर पर हैं। वाडिया ब्रिटानिया के चेयरमैन हैं जो बिस्कुट बनाने के लिए मशहूर है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos