बिजनेस डेस्क। भारत सरकार जल्दी ही प्राइवेट ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रही है। इसे लेकर सारी योजना तैयार की जा चुकी है। देश में 12 प्राइवेट ट्रेनों के सेट का परिचालन वित्त वर्ष 2023 से शुरू हो जाएगा। रेलवे की योजना वित्त वर्ष 2027 तक देश में 151 प्राइवेट ट्रेनें चलाने की है। ये ट्रेनें 160 किमी की रफ्तार से चलेंगी और यात्रा में समय की बचत होगी। इसके अलावा इनमें और भी कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया मार्च, 2021 तक पूरी कर ली जाएगी। यह जानकारी रेलवे से जुड़े सूत्रों ने दी है।