बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) व नीता अंबानी (Nita Ambami) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) तब से ही वर्ल्ड मीडिया की सुर्खियों में आने लगी थीं, जब वे पढ़ाई कर रही थीं। ईशा अंबानी जब महज 16 साल की थीं, तभी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन ने फोर्ब्स (Forbes) ने उन्हें टॉप 10 अरबपति उत्तराधिकारियों की लिस्ट में शामिल किया था। ईशा अंबानी ने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से पढ़ाई की है। वे साल 2014 में ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बोर्ड में शामिल हुईं। उन्होंने ही जियो फोन लॉन्च किया था। ईशा अंबानी अपने भाई आकाश अंबानी (Akash Ambani) के साथ मिल कर रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) का कामकाज भी देख रही हैं। ईशा अंबानी पूरी तरह से एक बिजनेसवुमन हैं, लेकिन जब बात खूबसूरती और ग्लैमर की आती है, तो वे किसी भी एक्ट्रेस से कम नजर नहीं आतीं। उनकी लाइफस्टाइल और फैशन को बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस तक फॉलो करती हैं। देखें ईशा अंबानी की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें।
ईशा अंबानी कई फेमस लाइफस्टाल और फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आ चुकी हैं। मशहूर मैगजीन 'वोग' (VOGUE) के कवर पेज पर ईशा अंबानी की तस्वीरें।
211
खूबसूरती के मामले में ईशा अंबानी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को मात देती हैं। ईशा अंबानी की लाइफस्टाइल बेहद ग्लैमरस है। वैसे, उनका ज्यादा समय बिजनेस से जुड़े कामों को पूरा करने में ही बीतता है।
311
ईशा अंबानी जिन ड्रेसेस में नजर आती हैं, वह बॉलीवुड और हाई सोसाइटी में ट्रेंड करने लगता है। ईशा अंबानी के लिए बड़े डिजाइनर्स खास तौर पर ड्रेस डिजाइन करते हैं।
411
ईशा अंबानी को कई फैशन इवेंट में खास तौर पर इनवाइट किया जाता है। ऐसे ही एक इवेंट में खास गाउन में दिख रही हैं ईशा अंबानी।
511
ईशा अंबानी की खूबसूरती में एक तरह की मासूमियत है। उन पर हर तरह की ड्रेस फबती है।
611
इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में ईशा अंबानी का अंदाज खास ही है। वे बेहद बोल्ड दिख रही हैं।
711
इस फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में ईशा अंबानी बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
811
शादी के बाद दुल्हन के रूप में सजीं ईशा अंबानी। ईशा अंबानी ने के लिए उनकी मां ने शादी के मौके पर पहनने के लिए करीब 40 लाख रुपए का लहंगा तैयार करवाया था।
911
एक फैशन इवेंट में ईशा अंबानी का खास अंदाज। इस तस्वीर में वे किसी टॉप हीरोइन से कम नजर नहीं आ रही हैं।
1011
ब्लैक एंड वाइट इस तस्वीर में ईशा अंबानी कमसिन तो दिख ही रही हैं, वे बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं।
1111
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने काफी पहले एक बैचलर पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में ईशा अंबानी भी शामिल हुई थीं। यह उसी मौके की तस्वीर है।