बिजनेस डेस्क। आज के समय में लोगों के पास इतना ज्यादा पैसा नहीं रह गया है कि वे बड़े पैमाने पर निवेश कर ज्यादा फायदा ले सकें। बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और दूसरी योजनाओं में ब्याज दर लगातार कम होती जा रही है। फिर सरकार की कुछ योजनाओं में कम पैसे के निवेश पर भी अच्छा फायदा लिया जा सकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India) समय-समय पर ऐसी कुछ योजनाएं निकालती रहती हैं, जिनमें कम राशि का निवेश करके भी अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें सुरक्षा यानी पॉलिसी लेने वाले की असामयिक मृत्यु हो जाने पर परिवार को आर्थिक सहायता मिलती है। जानें इस योजना के बारे में।
(फाइल फोटो)