दिवाली से पहले FP अकाउंट में आ जाएगी ब्याज की पहली किस्त, अब घर बैठे ही चेक कर सकते हैं बैलेंस

बिजनेस डेस्क। त्योहारों का सीजन अब नजदीक आ रहा है। त्योहारों के मौके पर हर किसी को ज्यादा पैसे की जरूरत होती है। इस मौके पर कई तरह की खरीददारी तो करनी ही होती है और भी दूसरे कई खर्चे होते हैं। जो लोग नौकरी पेशा हैं, वे इस मौके पर अपनी पीएफ (PF) अकाउंट में आने वाले ब्याज के पैसे भी निकाल कर खर्च करते हैं। इससे काफी सहूलियत हो जाती है। फिलहाल, कोरोनावायरस महामारी की वजह से लोग रुपए-पैसों की परेशानी से जूझ रहे हैं। ऐसे में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2019-20 का ब्याज दो किस्तों में देने का फैसला किया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि ब्याज की पहली किस्त दिवाली के पहले सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में डाल दी जाएगी।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2020 9:07 AM IST / Updated: Oct 11 2020, 02:47 PM IST

19
दिवाली से पहले FP अकाउंट में आ जाएगी ब्याज की पहली किस्त, अब घर बैठे ही चेक कर सकते हैं बैलेंस

कितना होगा ब्याज का भुगतान
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 8.50 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है। पहली किस्त के तहत 8.15 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। वहीं, दूसरी किस्त के तहत 0.35 फीसदी ब्याज का भुगतान कर दिया जाएगा। पहली किस्त दिवाली से पहले खाते में डाल दी जाएगी। 
(फाइल फोटो)

29

दूसरी किस्त मिलेगी दिसंबर में 
ब्याज की दूसरी किस्त का भुगतान इस साल दिसंबर महीने तक कर दिया जाएगा। सितंबर में EPFO के केंद्रीय बोर्ड ने कहा था कि 31 मार्च, 2020 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए ब्याज का भुगतान इस साल के अंत तक जरूर कर दिया जाएगा। 
(फाइल फोटो)
 

39

कहां से जुटाएगा EPFO पैसा 
ऐसा माना जा रहा है कि EPFO वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है। सवाल है कि वह ब्याज का पैसा सब्सक्राइबर्स को देने के लिए कहां से जुटाएगा। इसे लेकर श्रम मंत्रालय ने कहा है कि 8.50 फीसदी ब्याज में से 8.15 फीसदी कर्ज से होने वाली कमाई से दिया जाएगा, वहीं 0.35 फीसदी के भुगतान के लिए ETF की बिक्री से पैसा जुटाया जाएगा। 
(फाइल फोटो)

49

PF अकाउंट से लोग निकाल रहे हैं पैसा
कोरोना संकट के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल कर अपना काम चला रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में पीएफ अकाउंट से अप्रैल से अगस्त महीने के बीच कुल 35,445 करोड़ रुपए निकाले जा चुके हैं। EPFO ने करीब 94.41 लाख पीएफ दावों का निपटारा किया है। 
(फाइल फोटो)
 

59

SMS के जरिए पता कर सकते हैं बैलेंस
आपके अकाउंट में पीएफ की पहली किस्त आई या नहीं, इसका पता करने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे एसएमएस के जरिए यह जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर UAN से रजिस्टर्ड होना चाहिए। 
(फाइल फोटो)

69

कैसे करें चेक
एसएमएस (SMS) के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG लिख कर 7738299899 पर मैसेज करना होगा। मैसेज की सुविधा अंग्रेजी के साथ हिंदी, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं में उपलब्ध है।
(फाइल फोटो)

79

मिस्ड कॉल से करें चेक
एसएमएस के अलावा, मिस्ट कॉल के जरिए भी यह पता किया जा सकता है कि अमाउंट आपके अकाउंट में आया या नहीं। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद EPF का एक मैसेज आएगा, जिससे पता चलेगा कि अमाउंट आया या नहीं। 
(फाइल फोटो)
 

89

उमंग ऐप से चेक कर सकते बैलेंस
PF का पैसा आया या नहीं, इे चेक करने के लिए EPFO के उमंग ऐप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए ऐप को ओपन कर EPFO पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इम्प्लॉई सेंट्रिक सर्विसेस (Enployee-Centric Services) पेज पर क्लिक करना होगा। यहां व्यू पासबुक का ऑप्शन मिलेगा। वहां अपना यूएएन (UAN) नंबर और OTP भरना होगा, जो आपके मोबाइल नंबर पर आएगा। इसके बाद आसानी से पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)

99

वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं बैलेंस
पीएफ की किस्त अकाउंट में आई या नहीं, इसे EPFO की वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए वेबसाइट efindia.gov.in के ई-पासबुक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद passbook.epfindia.gov.in पर एक नया पेज खुल जाएगा। यहां यूजर नेम (UAN Number), पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा। यहां मौजूद ई-पासबुक पर बैलेंस का डिटेल मिल जाएगा। 
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos