बिजनेस डेस्क। त्योहारों का सीजन अब नजदीक आ रहा है। त्योहारों के मौके पर हर किसी को ज्यादा पैसे की जरूरत होती है। इस मौके पर कई तरह की खरीददारी तो करनी ही होती है और भी दूसरे कई खर्चे होते हैं। जो लोग नौकरी पेशा हैं, वे इस मौके पर अपनी पीएफ (PF) अकाउंट में आने वाले ब्याज के पैसे भी निकाल कर खर्च करते हैं। इससे काफी सहूलियत हो जाती है। फिलहाल, कोरोनावायरस महामारी की वजह से लोग रुपए-पैसों की परेशानी से जूझ रहे हैं। ऐसे में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2019-20 का ब्याज दो किस्तों में देने का फैसला किया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि ब्याज की पहली किस्त दिवाली के पहले सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में डाल दी जाएगी।
(फाइल फोटो)