सरकार की इस स्कीम में कम उम्र से करेंगे निवेश तो होगा 3 गुना ज्यादा फायदा, जानें क्या है प्रॉसेस

Published : Aug 26, 2020, 03:36 PM IST

बिजनेस डेस्क। वैसे तो कई बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थान भी सेविंग्स के साथ पेंशन स्कीम चला रहे हैं, लेकिन सरकार की अटल पेंशन योजना को कम समय में ही काफी लोकप्रियता मिली है। इसकी वजह यह है कि इस स्कीम में निवेश करने में किसी तरह का कोई रिस्क नहीं है। यह हर लिहाज से सुरक्षित और गांरटी के साथ लाभ देने वाली योजना है। इस योजना की खास बात यह है कि इससे जितनी जल्दी यानी जितनी कम उम्र में कोई व्यक्ति जुड़ता है, उसे उतना ही ज्यादा फायदा होता है।  (फाइल फोटो)

PREV
110
सरकार की इस स्कीम में कम उम्र से करेंगे निवेश तो होगा 3 गुना ज्यादा फायदा, जानें क्या है प्रॉसेस

कब हुई शुरुआत
अटल पेंशन योजना की शुरुआत 9 मई, 2015 को की गई। इसका मकसद मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को फायदा पहुंचाना है। इस योजना में निवेश करने पर रिटायरमेंट की उम्र के बाद हर महीने पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। 
(फाइल फोटो)

210

कितने हैं सब्सक्राइबर्स
अब तक अटल पेंशन योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या करीब 2.4 करोड़ हो चुकी है। खास बात यह है कि इसमें सबसे ज्यादा 52.55 फीसदी सब्सक्राइबर्स 21 से 30 साल के बीच के हैं। 
(फाइल फोटो)

310

कितनी मिलती है पेंशन
अटल पेंशन योजना में 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक हर महीने पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना से 18 से लेकर 40 साल तक की उम्र के लोग जुड़ सकते हैं। 
(फाइल फोटो)

410

किसे मिल सकता है योजना का लाभ
अटल पेंशन योजना का लाभ उन लोगों को ही मिल सकता है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हों और जिनकी आमदनी कम हो। इनकम टैक्स स्लैब से बाहर के लोग ही इस योजना में निवेश कर सकते हैं। 
(फाइल फोटो)

510

कहां खोल सकते खाता
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए भारतीय स्टेट बैंक और कुछ प्राइवेट बैंकों में भी खाता खोला जा सकता है। खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना जरूरी है।
(फाइल फोटो)

610

20 साल तक करना होगा निवेश
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी है। यह योजना भारत सरकार से गारंटी प्राप्त पेंशन योजना है। यह पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा संचालित की जाती है। 
(फाइल फोटो

710

जल्दी जुड़ने से क्या फायदा
इस योजना से कम उम्र में जुड़ने से ज्यादा फायदा है। इसे ऐसे समझा जा सकता है। अगर कोई 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है और हर महीने 210 रुपए का निवेश करता है, तो सालाना योगदान 2520 रुपए होगा। 42 साल में यह योगदान 105840 रुपए हो जाएगा। इसके बाद 60 साल की उम्र से 5000 रुपए महीना पेंशन मिलने लगेगी।  
(फाइल फोटो)

810

30 साल में जुड़ने पर
30 साल में योजना से जुड़ने पर हर महीने 577 रुपए का योगदान करना होगा। सालाना योगदान  6924 रुपए होगा। 42 साल में यह रकम 207720 रुपए हो जाएगी और 60 साल के बाद 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।
(फाइल फोटो)

910

39 साल में जुड़ने पर 
अगर कोई 39 साल में इस योजना से जुडता है तो हर महीने उसका योगदान 1318 रुपए होगा। सालाना योगदान 15816 रुपए होगा। 42 साल में कुल योगदान 332136 रुपए होगा और 60 साल के बाद 5000 रुपए की पेंशन मिलेगी।  इस तरह 18 की उम्र वालों की तुलना में 39 साल वाले को 3 गुना और 30 साल वाले को करीब 2 गुना ज्यादा पैसा जमा करना होगा।

1010

अटल पेंशन योजना के और फायदे
अटल पेंशन योजना में निवेश पूरा हो जाने के बाद हर महीने पेंशन मिलने के साथ और भी फायदे हैं। यह एक फैमिली पेंशन की तरह है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर पेंशन पाने वाले की असामयिक मृत्यु हो जाती है, तो फैमिली को पेंशन मिलती रहती है। पेंशन पाने वाले की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को पेंशन मिलती है। अगर पत्नी की भी मृत्यु हो गई तो बच्चों को पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। 
 

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories