जल्दी जुड़ने से क्या फायदा
इस योजना से कम उम्र में जुड़ने से ज्यादा फायदा है। इसे ऐसे समझा जा सकता है। अगर कोई 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है और हर महीने 210 रुपए का निवेश करता है, तो सालाना योगदान 2520 रुपए होगा। 42 साल में यह योगदान 105840 रुपए हो जाएगा। इसके बाद 60 साल की उम्र से 5000 रुपए महीना पेंशन मिलने लगेगी।
(फाइल फोटो)