जानें FD पर किस बैंक में मिल रहा है कितना ब्याज, 5 लाख के निवेश पर कहां कितना होगा फायदा

बिजनेस डेस्क। बचत और निवेश के लिए बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स शुरू से ही काफी पॉपुलर रही हैं। इसकी वजह यह है कि इसमें एक तय रिटर्न मिलता है और निवेश भी सुरक्षित होता है। सबसे खास बात यह है कि बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम मार्केट लिंक्ड नहीं होती है। इसलिए बाजार के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं होता है। आज जबकि बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर में कमी आई है, बावजूद काफी लोग इसमें निवेश कर रहे हैं। अक्सर लोग अच्छे रिटर्न के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करते हैं। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2021 3:39 AM IST
17
जानें FD पर किस बैंक में मिल रहा है कितना ब्याज, 5 लाख के निवेश पर कहां कितना होगा फायदा
ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर लोग उसी बैंक में एफडी में पैसा लगाते हैं, जहां उनका सेविंग्स अकाउंट होता है। लेकिन एफडी में निवेश करने से पहले इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि अलग-अलग बैंक एफडी पर कितना ब्याज दे रहे हैं। इससे आपको पता चल जाएगा कि किस बैंक में निवेश करने पर ज्यादा फायदा होगा। जानते हैं, बड़े बैंकों में 5 साल की एफडी में 5 लाख रुपए का निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा। (फाइल फोटो)
27
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर 5.40 फीसदी सालाना है। इस बैंक में 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट में लगाने के बाद मेच्योरिटी पर 6,54,585 रुपए मिलेंगे। इस तरह ब्याज के रूप में मिलने वाला मुनाफा 1,54,585 रुपए होगा। (फाइल फोटो)
37
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.30 फीसदी है। यहां अगर 5 साल के लिए 5 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में लगाए जाएं तो मेच्योरिटी पर 6,51,335 रुपए मिलेंगे। इस तरह ब्याज के रूप में मुनाफा 1,51,335 रुपए होगा। (फाइल फोटो)
47
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.30 फीसदी है। अगर इस बैंक में 5 साल के लिए 5 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट में लगाए जाते हैं तो मेच्योरिटी पर 6,51,335 रुपए मिलेंगे। इस तरह ब्याज के रूप में कमाई 1,51,335 रुपए की होगी। (फाइल फोटो)
57
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में FD पर ब्याज दर 5.35 फीसदी है। इस बैंक में 5 लाख रुपए 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में लगाने पर मेच्योरिटी की अवधि के बाद 6,52,958 रुपए मिलेंगे। इस तरह ब्याज के रूप में कुल 1,52,958 रुपए का फायदा होगा। (फाइल फोटो)
67
एक्सिस बैंक (Axis Bank) में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.50 फीसदी है। इस बैंक में 5 साल के लिए 5 लाख रुपए की एफडी पर 6,57,851 रुपए मिलेंगे। इसमें ब्याज के रूप में कुल फायदा 1,57,851 रुपए का होगा। (फाइल फोटो)
77
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.25 फीसदी है। इस बैंक में 5 साल के लिए 5 लाख रुपए की एफडी कराने पर कुल 6,49,716 रुपए मिलेंगे। यहां ब्याज के रूप में फायदा 1,49,716 रुपए का मिल रहा है। बता दें कि इन तमाम बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में सबसे ज्यादा फायदा एक्सिस बैंक में मिल रहा है, वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा में सबसे कम रिटर्न मिल रहा है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos