जानें किस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर शख्स को बेचनी पड़ी थी अपनी पहली कार
बिजनेस डेस्क। अमेजन (Amazon) के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़कर टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, एलन मस्क की नेट वर्थ 7 जनवरी, 2021 को 188.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो जेफ बेजोस की नेट वर्थ से 1.5 अरब डॉलर ज्यादा है। बता दें कि जेफ बेजोस साल 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में शामिल थे। अब बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के फाउंडर एलन मस्क ने पिछले 1 साल के दौरान हर घंटे 1.736 करोड़ डॉलर (करीब 127 करोड़ रुपए) कमाए। एलन मस्क की कमाई पर कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) का भी कोई असर नहीं पड़ा। टेस्ला के शेयरों में साल 2020 में 743 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई। दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क कई वजहों से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। जानें इनकी लाइफ के बारे में।
Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2021 6:18 AM IST / Updated: Jan 09 2021, 11:54 AM IST
यह जानकर किसी को हैरानी हो सकती है कि एलन मस्क सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसकी जगह वे सिगनल (Signal) नाम के मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। अभी एक दिन पहले ही मस्क ने ट्वीट कर कहा है - Use Signal, यानी वे इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को प्रमोट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, Signal को दुनिया का सबसे सिक्योर मैसेजिंग ऐप माना जाता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें भी वॉट्सऐप का ही पैसा लगा हुआ है।
एलन मस्क ने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही एक वीडियो गेम बना दिया था। इस वीडियो गेम को उन्होंने एक मैगजीन को 500 डॉलर में बेचा था। यह एक स्पेस फाइटिंग गेम था, जिसका नाम ब्लास्टर रखा गया था।
इतनी कम उम्र में एलन मस्क ने ब्लास्टर वीडियो गेम को 'Commodore vic 20' नाम के कम्प्यूटर से बनाया था। इस गेम का ऑनलाइन वर्जन अभी भी मौजूद है। एलन मस्क ने गेमिंग स्टार्टअप रॉकेट साइंस के लिए भी काम किया था।
एलन मस्क ने कई कंपनियां बनाई हैं। उन्होंने अपने भाई के साथ मिल कर Zip 2 नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी बनाई थी। बाद में उन्होंने इस कंपनी को 22 मिलियन डॉलर में COMPAQ कंपनी को बेच दिया।
साल 1999 में एलन मस्क ने 10 मिलियन डॉलर की पूंजी से x.com को इस्टैब्लिश किया। एक साल के बाद यह Confinity नाम की कंपनी ने इसका अधिग्रहण कर लिया। आगे चल कर इसे पेपॉल (PayPal) के नाम से जाना जाने लगा। यह दुनिया की मशहूर कंपनी है।
साल 2002 में eBay ने PayPal को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। तब एलन मस्क का हिस्सा इसमें 165 मिलियन डॉलर था।
बता दें कि साल 1999 में एलन मस्क ने अपनी पहली कार McLaren F1 खरीदी थी। आगे चल कर वे इस कार का खर्च नहीं उठा सके और उन्हें इस कार को बेचना पड़ा। कहा जाता है कि पढ़ाई के दिनों में एलन मस्क अपने खाने पर रोजाना 1 डॉलर से भी कम खर्च करते थे।
साल 2008 में एलन मस्क टेस्ला (Tesla) के सीईओ बने। साल 2013 तक टेस्ला Solar City USA में सोलर पावर मुहैया कराने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
साल 2018 में एलन मस्क ने हाइपरलूप (Hyperloop) ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम की शुरुआत की। इसके जरिए सिर्फ 90 मिनट में लॉस एंजिलिस से सैन फ्रांसिस्को तक पहुंचा जा सकता है।
आज टेस्ला (Tesla) दुनिया भर में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए जानी जाती है। एलन मस्क ने टेस्ला की कई कारें डिजाइन की हैं। साल 2013 में एलन मस्क ने 866,000 डॉलर में एस्प्रिट सबमरीन कार (Esprit Submarine Car) खरीदी थी। इस कार का इस्तेमाल 1977 में जेम्स बॉन्ड सीरीज की सुपरहिट फिल्म 'द स्पाय हू लव्ड मी' (The Spy Who Loved Me) में किया गया था। बता दें कि एलन मस्क पढ़ने के भी काफी शौकीन हैं। इसके अलावा, वे काफी रंगीन मिजाज इंसान रहे हैं। उन्होंने कई शादियां की, लेकिन सभी असफल रहीं। उनकी कई गर्लफ्रेंड्स भी रही हैं।