बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ समय से बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में मिलने वाले ब्याज की दरों में गिरावट आई है। बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स उन लोगों की नियमित आय का एक बेहतरीन जरिया रही हैं, जो रिटायर हो चुके हैं। इनकी ब्याज दरों में गिरावट आने से रिटायर हो चुके लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके बावजूद इस समस्या का समाधान संभव है। कैश फ्लो को बनाए रखने के लिए अलग-अलग स्कीम्स में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन अपनाना चाहिए। यहां हम बताने जा रहे हैं एक बेस्ट ऑप्शन, जहां निवेश कर के अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)