SBI स्मॉलकैप फंड
इसमें 10 साल का रिटर्न 16.69 फीसदी रहा है। 10 साल में 1 लाख की वैल्यू 4.68 लाख रुपए की रही है। वहीं, 10 साल में 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू 32.73 लाख रुपए रही। इसमें कम से कम निवेश 5,000 रुपए का करना होता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के तहत 500 रुपए का कम से कम निवेश जरूरी है। कंपनी के एसेट्स 31 अगस्त, 2020 तक 5,039 करोड़ रुपए के साथ एक्सपेंस रेश्यो 1.88 फीसदी रहा है। इसमें रिस्क ग्रेड एवरेज से कम रहा है। टॉप होल्डिंग: Elgi इक्युपमेंट, पीआई इंडस्ट्रीज, जेके सीमेंट, ब्लू स्टार, सिटी यूनियन बैंक।
(फाइल फोटो)