बिजनेस डेस्क। कम समय में ज्यादा मुनाफा हासिल करने के लिए म्यूचुअल फंड्स में भी काफी लोग निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड्स में दूसरी इन्वेस्टमेंट स्कीम की तुलना में ज्यादा रिटर्न हासिल होता है। लेकिन इसके लिए किसी फाइनेंस एडवाइजर से सलाह लेनी चाहिए। हाल ही में सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के अलोकेशन के नियमों में बदलाव किया है। इसके बाद ये फिर से चर्चा में आ गए हैं। SEBI के नए नियम के मुताबिक, मल्टीकैप के लिए कम से कम 25 फीसदी अलोकेशन स्मॉलकैप में करना जरूरी होगा। माना जा रहा है कि इससे स्मॉलकैप में बड़ी खरीददारी होगी और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी आएगी।
(फाइल फोटो)