बिजनेस डेस्क : सोना (Gold) खरीदना हमेशा ही फायदें का सौदा रहा है। जिस तरह पिछले कुछ समय में गोल्ड का प्राइज बढ़ा है उससे ग्राहकों को अच्छा लाभ मिल रहा हैं। ऐसे में अगर अब भी आप गोल्ड में इंवेस्ट (invest in gold) करने का मन बना रहे हैं तो अपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, पितृपक्ष के कारण गोल्ड और सिल्वर के दाम में आई गिरावट आई है। सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से अब तक 4813 रुपये तक गिर चुका है। वहीं चांदी 76008 रुपये प्रति किलो से 65424 रुपये पर आ गई है। बाजार विशेषज्ञों (market experts) का मानना हैं कि सोने में इंवेस्ट करने का अभी सबसे अच्छा समय है क्योंकि इसके बाद फेस्टिव (festive) और मैरेज (wedding) सीजन के कारण गोल्ड और सिल्वर के भाव में फिर से तेजी आ सकती है।