सब्सिडी में सरकार ने की भारी कटौती
केंद्र सरकार गैस सिलेंडर लगातार सब्सिडी घटा रही है, बीते दिनों कुछ लोगों ने शिकायत की थी के उनके अकाउंट में सब्सिडी नहीं आ रही है, यदि आ भी रही है तो नाममात्र की सब्सिडी क्रेडिट की जा रही है। बता दें कि सरकर ने वित्त वर्ष 2019-2020 में 24,468 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी थी, वहीं वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान ये सब्सिडी घटकर 3,559 करोड़ रुपए रह गई। यानि सरकार ने एक वर्ष में सब्सिडी में तकरीबन 6 गुना की कटौती की है।