बिजनेस डेस्क। बजट 2022 में टैक्स सेविंग बैंक FD को और आकर्षक बनाने के लिए ऐलान होना चाहिए । पिछले कुछ सालों में 5 साल की लॉक-इन अवधि को कम करने की जरुरत महसूस की जा रही है। दरअसल बीते कुछ वर्षों में शेयर बाजार में आई तेजी ने कई निवेशकों को Bank Fixed Deposit से दूर किया है, अब निवेशक म्यूचुअल फंड या शेयरों में प्रत्यक्ष निवेश की ओर रुख करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। ऐसे में बैंकों में जमा राशि पर सीधा असरप पड़ रहा है। देखें इस संबंध में भारतीय बैंक संघ (IBA) का क्या कहना है...