बिजनेस डेस्क। देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। इस महंगाई का सबसे ज्यादा असर रसोईघर में हुआ है। एलपीजी, दाल, शक्कर, खाद्य तेल केदाम के अलावा छोटी सी माचिस की डिब्बी के भी भाव बढ़ गए हैं। इस छोटी लेकिन बेहद अहम रोल अदा करने वाली माचिस के दामों में बड़ा इजाफा किया गया है। पांच कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक में कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 1 दिसंबर से माचिस के दाम बढ़ा दिए जाएंगे। 14 साल बाद हुई इस बढ़ोतरी की क्या वजह है, देखें अब माचिस जलाना पड़ेगा कितना महंगा...