हीरे जड़ा बैग
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अंबानी फैमली के फैन्स पेज पर नीता अंबानी की बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करिश्मा कपूर और करीना कपूर के साथ एक तस्वीर डाली गई थी। इसमें नीता अंबानी ने Herms ब्रांड का Himalaya Birkin Bag कैरी किया हुआ था। इस बैग में 240 हीरे जड़े हुए हैं। यही नहीं, इस बैग का हैंडल 18 कैरेट गोल्ड का बना हुआ है। इस बैग की कीमत करीब 2.6 करोड़ रुपए है।
(फाइल फोटो)