चाय बेचने वाले का वीडियो किया था शेयर
आनंद महिंद्रा ने कोच्चि में चाय की दुकान चला कर दुनिया घूमने का शौक पूरा कर रहे करीब 70 साल के पति-पत्नी का वीडिओ ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि बेशक यह दंपती फोर्ब्स रिच लिस्ट का हिस्सा नहीं है, लेकिन मेर विचार से यह देश के सबसे धनी लोगों में एक है। उन्होंने लिखा था कि वे जब भी कोच्चि जाएंगे, तो इस दंपती से मिलेंगे।