बिजनेस डेस्क। भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने बिजनेस एम्पायर को काफी आगे बढ़ाया है। अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) से शिक्षा हासिल करने वाले आनंद महिंद्रा ने ऑटोमोबाइल्स के अलावा बैंकिंग सेक्टर में भी हाथ आजमाया और काफी सफल रहे। महिंद्रा ग्रुप देश की सबसे बड़ी ऑटोमेकर्स कंपनियों में एक है। आनंद महिंद्रा ने एक से बढ़ कर एक शानदार गाडियां लॉन्च की हैं, जो मार्केट में काफी सक्सेसफुल रहीं। आनंद महिंद्रा बेहद पढ़े-लिखे शख्स हैं और उन्होंने 'Change the Rules' नाम की एक किताब भी लिखी है, जो पेंग्विन (Penguin) से पब्लिश हुई है। आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर (Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई टॉपिक्स पर कमेंट करते हैं। उनके कई ट्वीट काफी चर्चा में आ चुके हैं। वहीं, जब कारों की बात आती है, तो आनंद महिंद्रा को अपनी कंपनी की ही कारें सबसे ज्यादा पसंद हैं। वैसे, कभी-कभी वे विदेशी कारों का भी इस्तेमाल करते हैं। उन्हें बाइक चलाते भी देखा गया है। आज देखते हैं आनंद महिंद्रा का कार कलेक्शन।