भारत में सबसे सस्ता लोन! पैसे की जरूरत पड़े तो यहां सिर्फ 1 फीसदी ब्याज पर ले सकते हैं कर्ज

बिजनेस डेस्क। कोरोना संकट की वजह से आजकल हर आदमी परेशानी में है। सबसे ज्यादा दिक्कत रुपए-पैसे की है। अगर किसी को अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाए तो समझ में नहीं आता कि इसका इंतजाम कैसे किया जाएगा। बैंक से लोन लेने में कई तरह की परेशानी होती है और उसकी प्रॉसेस भी काफी जटिल होती है। ब्याज भी ज्यादा देना पड़ता है। ऐसे में, वैसे लोग जिनका पीएफ कटता है, वे अपने पीएफ अकाउंट से लोन ले सकते हैं। यह काफी सस्ता भी पड़ता है। जानें, कैसे लिया जा सकता है पीएफ अकाउंट से लोन।

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2020 2:43 PM / Updated: May 31 2020, 07:27 PM IST
17
भारत में सबसे सस्ता लोन! पैसे की जरूरत पड़े तो यहां सिर्फ 1 फीसदी ब्याज पर ले सकते हैं कर्ज

1 फीसदी ब्याज लगता है पीएफ लोन में
पीएफ अकाउंट से लोन लेने में सबसे ज्यादा फायदा यह है कि इसमें ब्याज सिर्फ 1 फीसदी चुकाना पड़ता है। इतना सस्ता और कोई भी दूसरा लोन नहीं है। पर्सनल लोन या गोल्ड लोन लेने में कई तरह की जटिल प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है और ब्याज भी ज्यादा लगता है।

27

अकाउंट में मौजूद रकम के आधार पर
पीएफ लोन आपके अकाउंट में जितनी रकम है, उसके आधार पर ही मिल सकता है। यानी आपके पीएफ अकाउंट में जितनी रकम होगी, उसी के आधार पर आप लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
 

37

बैंकों से जरूरत के आधार पर
पीएफ लोन जहां अकाउंट में मौजूद रकम के आधार पर मिलता है, वहीं बैंकों या दूसरे वित्तीय संस्थानों से लोन आपकी इनकम और जरूरत के आधार पर मिलता है, लेकिन इसमें आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है और कई तरह की प्रक्रियाओं को भी पूरा करना होता है।

47

क्या पीएफ से लोन लेना है आसान
कहीं से लोन लेना बहुत आसान नहीं होता। इसके लिए कुछ प्रक्रियाओं और नियमों का पालन करना होता है। पीएफ से लोन लेने के लिए भी इसके कुछ खास नियमों को जानना जरूरी है। इसकी पहली शर्त यह है कि आपका पीपीएफ अकाउंट कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए।

57

3 से 6 साल के बीच मिलेगा लोन
पीएफ अकाउंट से लोन लेने की दूसरी महत्वपूर्ण शर्त यह है कि लोन 3 से 6 साल के बीच ही मिलेगा। उदाहरण के लिए अगर आपने अपनी पीपीएफ  खाता दिसंबर 2017 में खोला है, तो आप लोन 2019 से लेकर 2022 तक ही ले सकते हैं।

67

जमा राशि का 25 फीसदी ले सकते लोन
अगर आप तीसरे साल लोन ले रहे हैं तो यह आपको दो साल में जमा रकम के आधार पर मिलेगा। इसके अलावा आप अकाउंट में जमा राशि का केवल 25 फीसदी ही लोन के रूप में ले सकते हैं।

77

सबसे कम ब्याज दर 
कम ब्याज दर होने की वजह से ज्यादातर लोग यह लोन लेना चाहते हैं। इसमें आपको पीएफ जितना ब्याज आपकी जमा रकम पर देता है, उससे सिर्फ 1 फीसदी ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। पहले यह ब्याज 2 फीसदी था। 
    

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos