बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हर महीने 1 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक पेंशन देती है। इस योजना में 18 साल की उम्र से निवेश शुरू किया जा सकता है। आज के समय मे जब असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग कई तरह की समस्याओं और भविष्य में आर्थिक असुरक्षा की चिंता से परेशानहाल हैं, यह योजना उनके लिए वरदान साबित हो सकती है।