कोयला संकट : त्यौहारों पर देश की बिजली गुल होने के आसार ! देखें क्या है कोयला भंडारों की स्थिति

बिजनेस डेस्क । चीन के बाद भारत में कोयला संकट सामने आया है, कोयले की कमी की वजह से महाराष्ट्र में 13 पंजाब में तीन, केरल में चार थर्मल पावर स्टेशन बंद करने पड़े हैं। वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की माने तो देश में कोयला का पर्याप्त प्रोडक्शन हो रहा है, कई जगहों पर कोयला संकट पर बेवजह पैनिक क्रिएट किया जा रहा है। देखें क्या वास्तव  में देश की बिजली गुल होने वाली है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2021 8:07 AM IST / Updated: Oct 11 2021, 01:38 PM IST

16
कोयला संकट : त्यौहारों पर देश की बिजली गुल होने के आसार ! देखें क्या है कोयला भंडारों की स्थिति

चीन में भारी कोयला संकट का असर अब भारत में भी दिखने लगा है । कोयले की कमी की वजह से महाराष्ट्र में 13 पंजाब में तीन, केरल में चार थर्मल पावर स्टेशन बंद करने पड़े हैं। हो चुके हैं। हालात ये हैं कि बिजली कटौती के कर्नाटक और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र कोयले की आपूर्ति बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है। (फाइल फोटो)
 

26

महाराष्ट्र में बिजली बचाने की अपील
वहीं महाराष्ट्र के ऊर्जा विभाग ने आम लोगों से बिजली  बचाने का अनुरोध किया है। इस बीच केरल सरकार ने भी चेताया है कि  उन्हें लोड-शेडिंग का सहारा लेना पड़ सकता है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से इस मामले में तत्काल एक्शन लेने की अपील है।  (फाइल फोटो)

36

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की अलग है राय
इस मामले में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने बीते दिन बयान था कि दिल्ली में बिजली की समस्या नहीं है। वहीं उन्होंने ये स्पष्ट किया था कि कोयले की कमी नहीं होगी। आर के सिंह ने ये भी कहा कि देश में प्रतिदिन कोयले की औसत जरुरत से से चार दिन आगे का स्टॉक रखा जाता है । सिंह ने कहा था कि कोयला संकट पर बेवजह पैनिक क्रिएट किया जा रहा है। (फाइल फोटो)

46

देश में हो रही कोयले की कमी
सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, देश के थर्मल प्लांट में कोयले की कमी का सामना कर रहे हैं। कोयले की कमी की वजह से बिजली संकट पैदा हो सकता है। 5 अक्टूबर को बिजली उत्पादन के लिए कोयले का उपयोग करने वाले 135 ताप संयंत्रों में से 106 क्रिटिकल या सुपरक्रिटिकल चरण में थे। यानी उनके पास अगले 6-7 दिनों के लिए ही स्टॉक था।(फाइल फोटो)

56

कोयले की कमी के संभावित कारण
भारत में छत्तीसगढ, झारखंड, बिहार जैसे राज्यों से कोयले की अधितकर आपूर्ति होती है। इन राज्यों में विभिन्न कारणों से कोयला का उत्पादन प्रभावित होता है। मुख्य तौर से वर्षा और मेन पावर की कमी इसके उत्पादन को प्रभावित करती है।  

66

भारत में कोयले की आवाजाही रिकॉर्ड उच्च कीमतों के कारण इसका उत्पादन प्रभावित होता है।  वहीं थर्मल प्लांट भी अपनी पूरी कैपेसिटी के आधे से भी कम उत्पादन करते हैं, इसके पीछे कई कारण बताए जाते हैं। वर्तमान हालातों को देखें तो इस समय सच में कोयला की कमी हो रही है। यदि जल्द इसके उपाय नहीं किए गए तो त्यौहारों पर बिजली संकट का सामन करना पड़ सकता है। (फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos