रिकॉर्ड 20 गुना दर्ज की तेजी
लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों के बावजूद DMart के शेयरों ने रिकॉर्ड 20 गुना तेजी दर्ज की है। एक्सपर्ट की मानें तो ये तेजी इसलिए है क्योंकि d-mart अब रिकवरीकर रही है, वहीं बाजार के जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयरों के वैल्यूएशन के बढ़ जाने की वजह से आगे आने वाले समय में इसके शेयरों में कमजोरी आ सकती है।