D-Mart के शेयर दे रहे दुगुना मुनाफा, ब्रोकरेज ने दी दूर रहने की सलाह, देखें क्यों बन रही ये स्थिति

बिजनेस डेस्क । D-MART के शेयर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डी मार्ट अपने आईपीओ कीमत की तुलना में करीब 20 गुना हो गए। बता दें कि Dmart का आईपीओ प्राइस ₹299 था। D-MART  के शेयरों में यह उछाल तब आया है जब बीते डेढ़ साल में इस मार्केट को लॉकडाउन की वजह अपने स्टोर कई-कई महीनों बंद रखने पड़े थे।  वहीं  D-MART ने शानदार रिकवरी की है, शेयर मार्केट में डी-मार्ट लगातार नई ऊचाइयां छू रही है, वहीं मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो अब इसमें गिरावट आएगी देखें इसके पीछे क्या वजह बताई जा रही है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2021 2:55 PM IST / Updated: Oct 20 2021, 03:52 PM IST

16
D-Mart के शेयर दे रहे दुगुना मुनाफा, ब्रोकरेज ने दी दूर रहने की सलाह, देखें क्यों बन रही ये स्थिति

रिकॉर्ड 20 गुना दर्ज की तेजी  
लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों के बावजूद DMart के शेयरों ने रिकॉर्ड 20 गुना तेजी दर्ज की  है। एक्सपर्ट की मानें तो ये तेजी इसलिए है क्योंकि d-mart अब रिकवरीकर रही है, वहीं बाजार के जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयरों के वैल्यूएशन के बढ़ जाने की वजह से आगे आने वाले समय में इसके शेयरों में कमजोरी आ सकती है।

26

लिस्टिंग के बाद दिया बेहतर रिटर्न
डी मार्ट को शेयर बाजार में मार्च 2017 में लिस्ट किया गया था, उस समय से लेकर अब तक डी मार्ट ने इंवेस्टर को 1873% रिटर्न दिया है। वहीं ब्रोकरेज फर्म एडलवाइज ने d-mart के शेरों को डाउनग्रेड कर इसकी रेटिंग घटाई है। 

36

एक्सपर्ट  का अनुमान है कि  डी मार्ट के शेयरों में आई तेजी और वित्त वर्ष 2023 के एबिटडा की तुलना में वैल्यूएशन का 92 गुना पर पहुंचना कारोबारी स्थितियों में बिना किसी बैसिक चेंज के हो रहा है। इस वजह से d-mart के शेयरों में आने वाले दिनों में कमजोरी आ सकती है। (फाइल फोटो)

46

d-mart का स्थिर रहेगा कारोबार
ऑर्गेनाइज्ड रिटेल सेक्टर में शानदार कारोबारी अवसरों को देखते हुए d-mart के शेयरों में अब तक काफी तेजी आई है।  मार्केट एजेसियों की मानें तो डी- मार्ट ने अभी तक ऑनलाइन ग्रॉसरी मार्केट या नए स्टोर ओपन करने की किसी प्रोसेस में दिलचस्पी नहीं दिखाई है, इस वजह से d-mart के शेयरों की री रेटिंग किया गया है।( फाइल फोटो) 

56

मार्केट एजेंसियों की देखें क्या है आंकलन
edelweiss ने d-mart के शेयरों का लक्ष्य ₹3782 कर दिया है। HDFC Institutional Equity ने d-mart के शेयरों का टारगेट ₹2700 कर दिया है। HDFC ने कहा है कि कंपनी का फायदा और इसके यूनिट की इकोनामी पटरी पर है, लेकिन अब तक  d-mart का व्यवसाय कोविड संकटकाल  से पहले के स्तर पर नहीं आ सका है।

66

डी मार्ट के स्वामी राधाकिशन दमानी ने 2002 में पहले D-Mart की शुरुआत की थी। उन्होंने 2002 में एवेन्यू सुपरमार्केट्स की स्थापना की। पहले नौ साल में कंपनी ने 25 स्टोर खोले। दमानी ऐसे सुपररिच आदमी है जिनके पास अपनी कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है उदहारण के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में 50 फीसदी हिस्सेदारी है लेकिन राधाकिशन दमानी की एवेन्यू सुपर मार्केट में 80 फीसदी तक हिस्सेदारी है।
बता दें की D-Mart के पास देश भर में 196 स्टोर और 36 डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर है और 7 पैकिंग सेंटर है। कंपनी के देश भर में 9,780 कर्मचारी हैं।

AMAZON सेल में APPLE के स्मार्टफोन, IPAD और APPLE WATCH पर भारी डिस्काउंट, देखें फीचर और कीमत
रिलायंस तेजी से कर रही फैशन इंडस्ट्री को टेकओवर, अब इस कंपनी में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, ये है फैशन आइकॉन
जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदलेगी दुबई सरकार! रियल एस्टेट समेत इन क्षेत्रों में संभालेगी काम
दिवाली के पहले गोल्ड के दामों में भारी गिरावट, अब 10 ग्राम के लिए चुकाएं बस इतनी कीमत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos