- Home
- Business
- Money News
- दिवाली के पहले गोल्ड के दामों में भारी गिरावट, अब 10 ग्राम के लिए चुकाएं बस इतनी कीमत
दिवाली के पहले गोल्ड के दामों में भारी गिरावट, अब 10 ग्राम के लिए चुकाएं बस इतनी कीमत
- FB
- TW
- Linkdin
त्यौहारी सीजन में सोने-चांदी के भाव में जोरदार गिरावट जारी है। यदि आप गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं,या गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो ये मौका हाथ से ना जाने दें, यदि आप घर बैठे सोना-चांदी की कीमतें पता करना चाहते हैं तो नीचे बताए नंबर पर मिस्ड कॉल करके सकते हैं। वहीं घर बैठे सोने की शुद्धता भी परखी जा सकती है।
सोने के रेट में 746 रुपये की गिरावट
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार) यानी 18 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 746 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट घटकर 47379 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
चांदी के रेट में 734 रुपये की कमी
सिल्वर के रेट में 734 रुपये की कमी दर्ज की गई है। सिल्वर आज (सोमवार) यानी 18 अक्टूबर की सुबह का भाव 63186 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।
नवरात्रि पर बढ़ गए थे गोल्ड के दाम
नवरात्रि के मौके पर गोल्ड के रेट बढ़ गए थे। विजयादशमी के एक दिन पहले सोने के कीमतों में 472 तो चांदी के भाव में 557 रुपये का बड़ा उछाल देखने को मिला था। वहीं आज 18 अक्टूबर यानी सोमवार को एक बार फिर से सोने-चांदी सस्ता हुआ है।
देखें आज का गोल्ड-सिल्वर रेट
शुद्धता 18 अक्टूबर सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47379
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47189
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43399
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35534
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27717
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 63186
जीएसटी जुड़ने से कीमतों में आता है अंतर
गोल्ड खरीदने के दौरान इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) और स्थानीय सर्राफा बाजार के दामों में कुछ अंतर हो सकता है। लिस्ट में दी गई कीमतों में GST नहीं जोड़ा गया है। जीएसटी लगने के बाद सर्राफा बाजार में महंगी धातुओं के कीमतों में अंतर आ जाता है।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने- चांदी का रेट
मोबाइल फोन पर एक मिस्ड कॉल करके सोने- चांदी का भाव पता किया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है, इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
अब आप घर बैठें सोने की प्योरिटी को भी चैक कर सकते हैं, यही नहीं आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) पर आप शुद्धता को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर गोल्ड में खरीदी में बिल का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं।