सलाम बालक ट्रस्ट के शेल्टर होम में
उसी फैन पेज पर श्लोका मेहता की एक और तस्वीर भी सामने आई है, जो दिसंबर 2017 की है। इस तस्वीर में आकाश अंबानी भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। इसमें कनेक्ट फॉर कम्युनिटी (CF) के 2 साल पूरे होने की खुशी में श्लोका के साथ ऑर्गनाइजेशन की टीम, वॉलन्टियर्स और फ्रेंड्स ने सलाम बालक ट्रस्ट के शेल्टर होम के ब्यूटीफिकेशन का काम किया। इसमें आकाश अंबानी ने भी श्लोका का साथ दिया।