चेहरे से ही नहीं, दिल से भी बेहद खूबसूरत हैं मुकेश अंबानी की बहू, शादी से पहले करती थी ये काम

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रशेल मेहता की बेटी और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। जब से श्लोका मेहता की शादी आकाश अंबानी से हुई है, तब से श्लोका अपने ड्रेसिंग सेंस या पति के साथ रोमांटिक तस्वीरों को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। श्लोका की हर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर लेती हैं। श्लोका की लाइफस्टाइल काफी ग्लैमरस है, लेकिन वे सोशल वर्क से भी जुड़ी रही हैं। इधर, शादी से पहले की उनकी एक-दो तस्वीरें इंस्टाग्राम फैन पेज पर वायरल हो रही हैं,  जिनमें वे अपने दोस्तों के साथ मुंबई रेलवे स्टेशन की दीवारों पर पेंट करती दिखाई पड़ रही हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2020 2:15 PM / Updated: Sep 07 2020, 02:20 PM IST
110
चेहरे से ही नहीं, दिल से भी बेहद खूबसूरत हैं मुकेश अंबानी की बहू, शादी से पहले करती थी ये काम

रेलवे स्टेशन पर कर रही हैं ब्यूटीफिकेशन
इस तस्वीर में श्लोका के अलावा उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें साल 2016 की दान उत्सव वीक की हैं। इसमें श्लोका वाइट टी-शर्ट और ट्रैक सूट में सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन मुंबई की दीवारों पर पेंटिंग करती हुई नजर आ रही हैं। श्लोका मेहता के साथ उनकी कनेक्ट फॉर कम्युनिटी (CF) की टीम के वॉलन्टियर्स, फैमिली और फ्रेंड्स ब्यूटीफिकेशन का काम कर रहे है। वे कुछ स्लोगन्स भी लिख रहे हैं। 

210

सलाम बालक ट्रस्ट के शेल्टर होम में
उसी फैन पेज पर श्लोका मेहता की एक और तस्वीर भी सामने आई है, जो दिसंबर 2017 की है। इस तस्वीर में आकाश अंबानी भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। इसमें कनेक्ट फॉर कम्युनिटी (CF) के 2 साल पूरे होने की खुशी में श्लोका के साथ ऑर्गनाइजेशन की टीम, वॉलन्टियर्स और फ्रेंड्स ने सलाम बालक ट्रस्ट के शेल्टर होम के ब्यूटीफिकेशन का काम किया। इसमें आकाश अंबानी ने भी श्लोका का साथ दिया।

310

डाउन टू अर्थ हैं श्लोका 
श्लोका मेहता भले ही बहुत अमीर घराने से तालुक रखती हैं और उनकी शादी भी बहुत ही अमीर खानदान में हुई है, लेकिन वे बेहद डाउन टू अर्थ हैं। वे आम लोगों के बीच रह कर उनकी खुशी के लिए काम करती हैं। एक इंटरव्यू में श्लोका ने यह कहा था कि उन्हें आम लोगों का जीवन जीना पसंद है।
 

410

कहां हुई पढ़ाई 
श्लोका मेहता की शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस और लॉ में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

510

सोशल वर्क है पैशन
सोशल वर्क श्लोका मेहता का पैशन है। वे स्टूडेंट लाइफ से ही सोशल वर्क से जुड़ी रही हैं। साल 2014 से श्लोका मेहता रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर का पद संभाल रही हैं। यह संस्था सोशल वर्क से जुड़े कई तरह के काम करती है। 
 

610

कनेक्टफॉर कम्युनिटी की हैं को-फाउंडर
श्लोका मेहता एक ऑर्गनाइजेशन कनेक्टफॉर कम्युनिटी की को-फाउंडर भी हैं। यह संस्था खास कर गरीब बच्चों की मदद के लिए काम करती है। कनेक्टफॉर के जरिए गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद की जाती है। साथ ही उन्हें जरूरी हेल्थ फैसिलिटी भी मुहैया कराई जाती है। 
 

710

फैमिली बिजनेस में देती हैं वक्त
श्लोका मेहता फैमिली के बिजनेस में भी समय देती हैं। अपने पति आकाश अंबानी से बिजनेस से जुड़े प्लान पर वे बातचीत करती हैं और अपनी राय भी देती हैं। घर में वे बहुत सादगी से रहती हैं। 

810

बेहद खूबसूरत हैं श्लोका
श्लोका मेहता की खूबसूरती बेमिसाल है, लेकिन वे दिखावा करना पसंद नहीं करती हैं। कहीं किसी भी भी पार्टी में जाना हो तो वह अपनी सास नीता अंबानी के साथ जाना ही पसंद करती हैं। हर फील्ड की सेलिब्रिटीज के साथ उनके बड़े ही अच्छे संबंध हैं, लेकिन बहुत ज्यादा लाइम लाइट में रहना श्लोका मेहता को पसंद नहीं है। 

910

आकाश अंबानी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना है पसंद
श्लोका मेहता के पति आकाश अंबानी बिजनेस से जुड़े कामों में काफी व्यस्त रहते हैं। लेकिन जैसे ही उन्हें समय मिलता है, वे वाइफ श्लोका मेहता के साथ समय बिताते हैं। श्लोका मेहता को अपने पति के साथ समय बिताना बेहद पसंद है। जब भी उन्हें समय मिलता है, वे लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाते हैं। 

1010

फ्रेंड्स के साथ
श्लोका मेहता को अपने पुराने फ्रेंड्स के साथ भी एन्जॉय करना काफी पसंद है। वैसे, बिजी शेड्यूल की वजह से इसके मौके अब कम ही मिलते हैं। लेकिन फिर भी समय-समय पर श्लोका मेहता अपनी दोस्तों के साथ मिल कर काफी एन्जॉय करती हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos