बिजनेस डेस्क। आजकल छोटी बचत के निवेश के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स बेहतर साबित हो रही हैं। बैंकों में पिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दर घटती जा रही है। वहीं, पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने पर बैंकों की एफडी और आरडी से बेहतर रिटर्न मिल जाता है। हर किसी की चाहत होती है कि उसकी जमा राशि पर ज्यादा से ज्यादा पैसा मिले, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके लिए जोखिम उठाना पड़ता है। ज्यादा रिटर्न हासिल करने के लिए जोखिम उठाना सबके लिए संभव नहीं है। लेकिन पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है, जिसमें बिना किसी जोखिम के अपने निवेश को दोगुना किया जा सकता है। साथ ही इसमें टैक्स में भी छूट मिलती है।
(फाइल फोटो)