बिजनेस डेस्क। जिन किसानों ने खेती के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंकों से लोन ले रखा है, उन्हें चुकाने की समय सीमा 31 अगस्त कर दी गई है। आम तौर पर किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन का भुगतान 31 मार्च तक करना होता है, लेकिन कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से सरकार भुगतान का समय बढ़ाती जा रही थी। लेकिन अब यह समय सीमा बढ़ने की संभावना नहीं है। इसलिए जिन किसानों ने इस स्कीम के तहत लोन ले रखा है, उन्हें 7 दिन के भीतर लोन चुकाना जरूरी है।
(फाइल फोटो)