बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी की वजह से दुनिया भर में मंदी छा गई है। इससे निवेश में भी असुरक्षा बढ़ी है। बाजार में मांग की कमी और प्रोडक्शन में लगातार गिरावट की वजह से ज्यादातर एसेट क्लास में निवेश करने पर रिटर्न काफी कम हो गया है। ऐसे जो कहीं निवेश करना चाहते हैं, वे कोई सुरक्षित और बेहतर रिटर्न वाले ऑप्शन की तलाश में हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी संकट के समय गोल्ड में निवेश हर लिहाज से बढ़िया होता है, क्योंकि इसकी रियल वैल्यू में ज्यादा गिरावट नहीं आ सकती। इसलिए यह निवेश के लिए हमेशा से एक सुरक्षित ऑप्शन रहा है।
(फाइल फोटो)