कैसे होगी इतनी कमाई
अगर पति-पत्नी ने मिल कर जॉइंट अकाउंट खोला है और 9 लाख रुपए का निवेश किया है, तो 6.6 फीसदी ब्याज की दर से सालाना रिटर्न 59,400 रुपए होगा। इसे 12 हिस्से में बांट दिया जाए तो हर महीने यह राशि 4950 रुपए होगी। इसे हर महीने अपने खाते में मंगाया जा सकता है या सालाना लिया जा सकता है। वहीं, मूल जमा राशि पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
(फाइल फोटो)